
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. दबंगों ने कहीं रंग डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कहीं अराजक तत्वों ने होली खेलकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की. पुलिस वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है.
बहेड़ी में होली के दिन जुलूस में जा रहे लोगों ने धार्मिक स्थल और वहां के मुतवल्ली पर रंग डालकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. इसके बाद मुतवल्ली पक्ष के लोगों ने नैनीताल मार्ग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट की गई. विरोध करने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया.
भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बहेड़ी में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. इसमें कुछ लोगों को नामजद किया गया. आरोपी फरार हैं. पुलिस घटना के दौरान बनाए गए वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है.
इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस खुराफातियों पर नजर रख रही है. कुछ लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भड़काऊ बयान वाली पोस्ट डाल रहे है. पुलिस ने ऐसे तीन आरोपी नदीम, एजाज और जीशान अंसारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.
एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वीडियो फुटेज से अराजक तत्वों की पहचान कर रही है. इस मामले में जल्द ही अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा.