Advertisement

बेंगलुरु: युवती को 5 स्टार होटल में ले जाकर कांग्रेस नेता ने किया रेप, एक साल में दूसरी बार की ऐसी हरकत

अपने कृत्यों की वजह से पहले भी विवादों में रह चुके तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ महिला का रेप का आरोप लगा है. शिवकुमार पर पहले भी इसी तरह का आरोप लग चुका है.

 तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

तेलंगाना कांग्रेस नेता कुंबम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. बेंगलुरु के एक निजी 5-सितारा होटल में बलात्कार के आरोप के आधार पर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि  शिवकुमार एक लड़की को होटल में लाए थे और उसके साथ रेप किया. कुंबम शिवकुमार पर पहले भी इसी तरह का आरोप लग चुका है.

Advertisement

इससे पहले, उन्हें हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एक एफआईआर का सामना करना पड़ा था. उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पहले भी लग चुका है इसी तरह का आरोप

यह पहली बार नहीं है जब शिवकुमार पर इस तरह का आरोप लगा है. पिछले साल भी उन पर शादी के बहाने एक महिला से बलात्कार के आरोप में हैदराबाद की पुंजागुट्टा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि शिवकुमार रेड्डी ने उसके पेय में नशीला पदार्थ मिला दिया, शहर के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया.

कांग्रेस की महिला नेता ने बताई थी अपनी आपबीती

महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की सदस्य थी और उसे 2020 में नगर निगम चुनावों के प्रचार और समन्वय के लिए नियुक्त किया गया था. तब महिला ने कहा था "मुझे नारायणपेट क्षेत्र आवंटित किया गया था और इस प्रकार, मैं उक्त उद्देश्य के लिए नारायणपेट गई थी. नारायणपेट पहुंचने पर, मैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कुंबम शिवकुमार रेड्डी से मिली, जहां उन्होंने मेरे करीब आने की कोशिश की. वह अक्सर उन्हें गलत समय पर मैसेज करते थे. आखिरकार, एक मौके पर, शिव ने उनसे शादी करने का इरादा जताया.'

Advertisement

जब उन्होंने उनसे उनकी मौजूदा शादी के बारे में सवाल किया, तो शिव ने जवाब दिया कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और तीन साल से ज्यादा जीवित नहीं रहेंगी और इसलिए उन्हें एक ऐसी महिला की जरूरत है जो उनकी देखभाल कर सके.पुलिस के मुताबिक, दुब्बाका जिले में रहने के दौरान शिवकुमार रेड्डी नशे की हालत में महिला के कमरे में आए और उस पर उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे. शिकायत में कहा गया है कि जब उसने उसके प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो उसने उसके साथ मारपीट की.

होटल में किया था रेप

शिवकुमार रेड्डी ने एक पीला धागा भी बांधा और उसे दिखाते हुए कहा था कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. बाद में, उसने महिला को एक प्रतिष्ठित होटल में बुलाया और महिला ने उसका अनुरोध स्वीकार कर लिया और वहां चली गई.  रेड्डी ने कथित तौर पर उसके पेय में कुछ गोलियां मिला दीं और उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि होश में आने के बाद, उसने उसे बताया कि उसने उसकी तस्वीरें खींची हैं और धमकी दी कि अगर उसने उसकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह उन्हें इंटरनेट पर पोस्ट कर देगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement