Advertisement

गलत DOB के मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान ने चुनाव आयोग में गलत सूचना देने को लेकर शिकायत करते हुए कहा था कि अब्दुल्ला आजम खान ने शपथ पत्र में गलत विवरण दिया है और इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

आजम खान की बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो) आजम खान की बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • आजम खान की बढ़ी मुश्किल
  • बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर रामपुर के स्वार कोतवाली में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 ए के अंतर्गत दर्ज की गई है.

अब्दुल्ला आजम खान, रामपुर की 34 स्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. यह एफआईआर, स्वार क्षेत्र से चुनाव लड़ते समय  चुनाव आयोग को शपथ पत्र में दिए गए गलत जन्म तिथि को लेकर की गई है. 

Advertisement

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान ने चुनाव आयोग में गलत सूचना देने को लेकर शिकायत करते हुए कहा था कि अब्दुल्ला आजम खान ने शपथ पत्र में गलत विवरण दिया है और इसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया. आयोग के पत्र के आधार पर पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है.

आजम खान और उनके बेटे पर पहले से ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जबरन संपत्ति हड़पने जैसे कई मामले चल रहे हैं. ऐसे में इस नई एफआईआर ने उनकी मुश्किल और बढ़ा दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement