Advertisement

महिला की आत्महत्या का मामलाः MP के कांग्रेस MLA पर केस दर्ज, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ धारा-306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए एफआईआर दर्ज हुई है.

विधायक के इसी बंगले में महिला ने लगाई थी फांसी विधायक के इसी बंगले में महिला ने लगाई थी फांसी
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • महिला ने विधायक के घर लगाई थी फांसी
  • धारा-306 के तहत विधायक पर FIR दर्ज

प्रदेश के पूर्व मंत्री और गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर महिला की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर रविवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला के पास से सुसाइड नोट भी मिला था, जिस पर लिखा था कि 'उनका गुस्सा बहुत तेज है.' इस आधार पर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

एडिएशनल एसपी राजेश भदौरिया ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

आईपीसी में किसी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर धारा-306 का प्रावधान है. ये धारा उस व्यक्ति पर लगाई जाती है, जिसने किसी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया हो. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल की कैद और जुर्माने की सजा का प्रावधान है.

भोपाल: पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- उनका गुस्सा बहुत तेज है... 

एएएसपी राजेश भदौरिया ने आजतक से बात करते हुए बताया कि महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में की गई है, जो हरियाणा के अंबाला की रहने वाली थी. महिला पहले भी उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित निजी बंगले पर अक्सर रुकती थी. पुलिस ने महिला के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा था कि उनका गुस्सा बहुत तेज है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला का पति से कुछ विवाद चल रहा है. वहीं महिला का एक 18 साल का बेटा भी है. पुलिस की मानें तो विधायक और महिला की पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी. वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement