Advertisement

बिहार: ठंड से बचने के लिए जलाई आग बन गई आफत, पूरा परिवार झुलसा-एक मौत

इस हादसे में एक मासूम की आग में झुलसकर मौत हो गई है. जबकि महिला समेत अन्य चार छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गए हैं. जिनका फिलहाल इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. यह पूरी घटना बीती देर रात चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है.

भोजपुर : आग ने मचाई तबाही भोजपुर : आग ने मचाई तबाही
aajtak.in
  • बिहार,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • भोजपुर में आग ने मचाई तबाही
  • 5 लोग आग में झुलसे, एक की मौत
  • परिवार समेत पूरे गांव में सन्नाटा

बिहार के भोजपुर जिला के सोनवर्षा गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां आग की लपटों ने एक भरे-पूरे परिवार को अपनी चपेट में लेकर तबाही मचा दी है.

इस हादसे में एक मासूम की आग में झुलसकर मौत हो गई है. जबकि महिला समेत अन्य चार छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गए हैं. जिनका फिलहाल इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. यह पूरी घटना बीती देर रात चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, चरपोखरी के सोनवर्षा गांव में बीती रात मां अर्चना अपने दो बेटियों 12 वर्षीय काजल और 3 वर्षीय कल्पना और दो बेटों 10 वर्षीय शिवम और 3 वर्षीय सत्यम के साथ अपनी झोपड़ी में ठंड से बचने के लिए बोरसी में आग जलाकर सोई हुई थी. इस बीच रात के तकरीबन 2 बजे अचानक बोरसी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई.

आग की चपेट में आकर 35 वर्षीय अर्चना और उसके चारों मासूम बच्चे झुलस गए. जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल चरपोखरी सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान आग में झुलसी 11 वर्षीय किशोरी काजल कुमारी की मौत हो गई. जबकि तीनों बच्चों और उसकी मां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि खाना-पीना खाने के बाद  सभी लोग सोने चले गए. ये सब लोग भी अपने रूम में सोने चले गए. इसी बीच बोरसी से निकली चिंगारी से कब आग लग गई किसी को पता नहीं चला जब भाभी ने शोर मचाया तब हम लोग उठे और सब को घर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक एक बच्ची की मौत हो गई है बाकी चार लोग जख्मी है. बहरहाल इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में सन्नाटा मचा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement