Advertisement

अमृतसर के छेहरटा में गैंगस्टर्स और पुलिस में मुठभेड़, दो गिरफ्तार, पांच असलहे बरामद

अमृतसर के छेहरटा में गैंगस्टर और पुलिस के बीच फायरिंग की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस काफी देर से गाड़ियों में इन गैंगस्टरों के पीछे लगी थी. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो गैंगस्टर्स को पकड़ लिया है. जबकि मौके का फायदा उठाकर दो गैंगस्टर फरार हो गए हैं. पांच असलहे भी बरामद हुए हैं.

सतेंदर चौहान
  • अमृतसर,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

अमृतसर के छेहरटा में गैंगस्टर और पुलिस के बीच फायरिंग की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस काफी देर से गाड़ियों में इन गैंगस्टरों के पीछे लगी थी. छेहरटा में एक गली में बदमाशों के घुसने के बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया. 

इसके बाद पुलिस और गस्टरों के बीच फायरिंग हुई. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में दो गैंगस्टर्स को पकड़ लिया गया है. जबकि मौके का फायदा उठाकर दो गैंगस्टर फरार हो गए हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

बदमाशों के पास से पांच असलहे भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि 25 तारीख को केमिस्ट की दुकान में हथियारों के बल पर लूट की वारदात हुई थी. उसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच कर रही थी. इसके साथ ही एक हत्या की वारदात में भी ये गैंगस्टर शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement