Advertisement

यूपीः मऊ में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, आजमगढ़ रेफर

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को दिनदहाड़े यूनियन बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. संयोग था कि गोली ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के सिर को छूकर निकल गई.

मऊ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को आजमगढ़ किया रेफर मऊ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को आजमगढ़ किया रेफर
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यूनियन बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के सिर को छूते हुए गोली निकल गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी मोहम्मदाबाद के चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां से उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

घटना मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनियापार गांव की है. जानकारी के मुताबिक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से नकाबपोश बदमाशों ने लूट की कोशिश की. लूट की कोशिश का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने विरोध किया. बदमाशों और यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के बीच छीना झपटी हो गई. यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचा निकाला और उस पर फायर झोंक दिया.

बदमाश की गोली ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के सिर को छूते हुए निकल गई. इस घटना में वह घायल हो गया. फायर झोंकने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से आराम से भाग निकले. आसपास के लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को घायलावस्था में उपचार के लिए तत्काल मोहम्मदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

पीएचसी मोहम्मदाबाद के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसे आजमगढ़ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी घटना की जानकारी पाकर जिला अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित से घटना को लेकर जानकारी ली.

घटना को लेकर एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. घायल ने एक व्यक्ति के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने ये बताया है कि पैसे की लूट नहीं हुई है. वहीं अब कुछ पैसे की लूट की बात भी कही जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement