Advertisement

Patna: कारोबारी को मारी गोलियां, न लूटी सोने की चेन- न मोबाइल, बस SIM लेकर फरार

पटना के एक दवा कारोबारी की हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. NH 19 पर बाइक से हाजीपुर आ रहे संजय कुमार को अपराधियों ने पानहाट के पास रोका और ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारीं.

लूट की नहीं हुई कोशिश, वजह को लेकर पुलिस भी हैरान. लूट की नहीं हुई कोशिश, वजह को लेकर पुलिस भी हैरान.
aajtak.in
  • पटना,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • लूट की नहीं हुई कोशिश, वजह को लेकर पुलिस भी हैरान
  • हत्यारे मृतक के मोबाइल से सिम कार्ड लेकर फरार
  • हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलांई

पटना में हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी. हैरत की बात ये है की हत्यारों ने लूट की कोई कोशिश नहीं की, लेकिन हत्यारे मृतक के मोबाइल से सिम कार्ड लेकर फरार हो गए.
 
पटना के एक दवा कारोबारी की हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. NH 19 पर बाइक से हाजीपुर आ रहे संजय कुमार को अपराधियों ने पानहाट के पास रोका और ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारीं.
 
मृतक दवा कारोबारी और MR पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग का रहने वाला है. घटना के बाद हाजीपुर पहुंचे परिजनों ने बताया की उन्हें न तो मृतक संजय के हाजीपुर आने की कोई वजह की जानकारी है. न ही उनके मोबाइल से सिम निकाले जाने की वजहों का अंदाजा.
 
वहीं वारदात के बाद हत्यारों द्वारा मोबाइल, सोने की चेन जैसी कीमती सामानों को न ले जाने और मोबाइल के सिम को निकाल ले जाने को लेकर पुलिस भी उलझन में है. हत्या में जिस तरह से ताबड़तोड़ 5 गोलियों का इस्तेमाल हुआ है. इसको लेकर पुलिस को किसी पुरानी रंजिश की आशंका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement