Advertisement

बिहार: बेतिया में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, हमले में 5 महिलाओं को लगी गोली, आरोपी हिरासत में

बिहार के बेतिया में 5 महिलाओं पर फायरिंग का मामला सामने आया है. ये केस जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि एक पक्ष जबरन ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने पहुंच गया था, दूसरे पक्ष के विरोध के बाद विवाद खड़ा हो गया और पहले पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें 5 महिलाओं को गोली लग गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 AM IST

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं पर फायरिंग का मामला सामने आया है. हमले में 5 महिलाओं को गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताच की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बेतिया के जगदीशपुर प्रखंड के नकटी पटेरवा गांव का है. यहां पट्टे वाली एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. पुलिस के मुताबिक जमीन कब्जाने को लेकर ही फायरिंग की गई है. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

अनुदान में मिली थी जमीन

पुलिस के मुताबिक घायलों के परिजनों ने बताया है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है, वह 1985 में सरकार ने अनुदान में दी थी. इस जमीन को लेकर लंबे समय से कोर्ट में विवाद चल रहा है. एक पक्ष का दावा है कि कोर्ट उसके पक्ष में फैसला सुना चुका है.

ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया आरोपी

हालिया घटनाक्रम के मुताबिक एक पक्ष ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था और जबरन जमीन जोतने लगा. दूसरे पक्ष के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर पहले पक्ष के एक शख्स ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में अमृता देवी, बबिता देवी, चंदा देवी, शनिखा देवी और मंजू देवी को गोली लग गई और वो घायल हो गईं. गोली चलाने वाले शख्स का नाम शिशिर दुबे बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस जब्त करेगी आरोपी की बंदूक

पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज बेतिय के GMCH में चल रहा है. फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही फायरिंग करने वाले शख्स की बंदूक जब्त कर ली जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement