Advertisement

पत्नी किसी और को दे बैठी दिल! थाना पहुंचकर पति बोला- मेरी बीवी दिलाओ

भिंड से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स थाने पहुंचा और अपनी को वापस दिलाने की मांग करने लगा. पत्नी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और पहले पति से हर महीने खर्चा लेती रही.

महिला ने बिना तलाक लिए की दूसरी शादी महिला ने बिना तलाक लिए की दूसरी शादी
हेमंत शर्मा
  • भिंड ,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • महिला ने बिना तलाक दिये की दूसरी शादी
  • थाने पहुंचकर पहले पति बोला मुझे मेरी पत्नी दिलवा दो
  • थाने में दूसरा पति बोला- पहली शादी की जानकारी नहीं

मध्य प्रदेश के भिंड से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स थाने पहुंचा और अपनी को वापस दिलाने की मांग करने लगा. पत्नी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और पहले पति से हर महीने खर्चा लेती रही. फिर दूसरे पति के साथ रहने लगी. महिला का कहना है कि उसे अपना पहला पति पसंद नहीं है इसलिए उसने दूसरी शादी की.  

Advertisement

बिना तलाक लिए महिला ने की दूसरी शादी 

दरअसल यह पूरा मामला भिंड के मेहगांव इलाके का है. मेहगांव निवासी धर्मेंद्र जाटव की चार साल पहले 4 मार्च 2017 राखी नाम की महिला से शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद राखी और धर्मेंद्र जाटव बिना तलाक लिए अलग हो गए.  इस दौरान धर्मेंद्र अपनी पत्नी को भरण पोषण भी देता रहा लेकिन अचानक धर्मेंद्र को एक दिन मालूम हुआ कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी अपने दूसरे पति से गर्भवती भी हो गई है.  

पहला पति अपनी पत्नी को लाने के लिए थाने पहुंचा 

इसकी जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र सीधा भिंड डीएसपी पूनम थापा के पास पहुंचा और अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाने लगा. डीएसपी पूनम थापा ने धर्मेंद्र की पत्नी और उसके दूसरे पति को बुलाया. राखी ने अपने पहले पति धर्मेंद्र के साथ जाने से साफ मना कर दिया. फिर उसके दूसरे पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

महिला ने पहले पति के साथ जाने से मना किया 

राखी ने दूसरी शादी मंदिर के अलावा कोर्ट में भी की. वहीं उसके पहले पति धर्मेंद्र का कहना है कि उन्हें उनकी बीवी वापस चाहिए वो उसे भरण पोषण भी देते रहे हैं. लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उसने दूसरी शादी कर ली. धर्मेंद्र का कहना है जब तलाक ही नहीं हुआ तो दूसरी शादी कैसे हो सकती है.  इस मामले में डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि जो वैधानिक रूप से कार्रवाई हो सकती है वो की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement