Advertisement

गोवा मर्डर केस: सूचना सेठ की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस रिमांड में रहना होगा और 5 दिन

बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी मां सूचना सेठ की रिमांड अवधि को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब 19 जनवरी तक सूचना सेठ को पुलिस रिमांड में रहना होगा. रविवार को गोवा के पुलिस थाने में सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी. सूचना के पति ने गोवा पुलिस को बताया कि उसने पिछले पांच रविवार से अपने बच्चे से मिलने की अनुमति नहीं दी थी.

सूचना सेठ की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ी सूचना सेठ की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ी
दिव्येश सिंह
  • पणजी,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आरोपी मां सूचना सेठ को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद पुलिस को और 5 दिनों की रिमांड मिल गई है. अब सूचना सेठ 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रहेगी. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सूचना सेठ जांच में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, "हमने उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि हम उससे पूछताछ के लिए और समय चाहते थे. हमें उसका डीएनए सैंपल लेने जैसी अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करनी है." उन्होंने बताया कि सेठ के पति वेंकट रमन के बयान की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई है.

Advertisement

बता दें कि रविवार को गोवा के पुलिस थाने में सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी. सूचना के पति ने गोवा पुलिस को बताया कि उसने पिछले पांच रविवार से अपने बच्चे से मिलने की अनुमति नहीं दी थी.

सूचना के पति ने दर्ज कराया बयान

वेंकट रमन जांच के सिलसिले में जांच अधिकारी (आईओ) परेश नाइक के सामने अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, सूचना सेठ ने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद उसने लाश को एक बैग में पैक किया और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली, लेकिन 8 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

सूचना ने गला दबाकर की थी बेटे की हत्या: पुलिस

वेंकट रमन के वकील ने दावा किया कि हत्या से पहले रमन को 7 जनवरी को बेंगलुरु में अपने बेटे से मिलना था, वह सुबह 10 बजे घर गए और 11 बजे तक इंतजार किया, उन्होंने सूचना को एक मैसेज भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला,' उन्होंने कहा, सूचना सेठ और रमन ने 2010 में शादी की थी और आठ साल बाद तलाक के लिए अर्जी दी थी. पुलिस के मुताबिक, सूचना सेठ ने गला दबाकर अपने बेटे की हत्या की थी जिसके बाद उसने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि रमन ने पुलिस को बताया कि उसके और सूचना सेठ के बीच बेंगलुरु की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की कार्यवाही चल रही है.

अधिकारी ने कहा, रमन ने दावा किया कि अदालत ने उसे मुलाकात का अधिकार दिया था लेकिन पत्नी सूचना सेठ ने उसे पिछले पांच रविवार से अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी थी. जब बच्चे की हत्या हुई तब रमन इंडोनेशिया के जकार्ता में थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement