Advertisement

ATM में कैश डालने के दौरान 10 लाख की चोरी, लॉजिस्टिक्स कंपनी के 5 कर्मचारी गिरफ्तार

ओडिशा के कालाहांडी में 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी लॉजिस्टिक्स कंपनी के कर्मचारी हैं और इनका काम एटीएम में कैश भरना था. इसी दौरान इन्होंने चुपचाप 10 लाख रुपये चोरी कर लिए और बाकी कैश को एडीएम में डाल दिया. हालांकि बैंक को इसकी जानकारी हो गई जिसके बाद उनका भेद खुल गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कालाहांडी,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

ओडिशा के कालाहांडी जिले में कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी के पांच कर्मचारियों को एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान 10 लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कालाहांडी के एसपी अभिलाष के मुताबिक 18 जनवरी को, एक कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी के कर्मचारियों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा से 4.80 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. यह रकम अलग-अलग एटीएम में लोड करने के लिए दी गई थी. हालांकि, कंपनी के पांच कर्मचारियों ने इस रकम में से 10 लाख रुपये चुरा लिए और बाकी पैसे एटीएम में डाल दिए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों बाद, जब बैंक कर्मचारियों ने अलग-अलग एटीएम में कैश की गणना की, तो उन्हें 10 लाख रुपये की कमी नजर आई. इस बारे में उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.

घटना की शिकायत भवानिपटना टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से 7.80 लाख रुपये बरामद किए. इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त किया.

कैसे की गई चोरी?

पुलिस जांच में सामने आया कि कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी के कर्मचारियों ने एटीएम में कैश डालने के दौरान धोखाधड़ी से 10 लाख रुपये अलग कर बैंक को बिना बताए पैसे अपने पास रख लिए. पुलिस ने बताया कि मामले में अभी जांच जारी है और बाकी 2 लाख 20 हजार रुपये बरामद करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement