Advertisement

बेंगलुरु में दिल दहला देना वाली घटना, एक घर में परिवार के 5 सदस्यों के शव मिले, 9 महीने की बच्ची भी शामिल

आशंका जताई जा रही है कि चारों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. वहीं, शवों के साथ घर में पांच दिन से रह रही नाबालिग बच्ची को पुलिस ने घर से बाहर निकाल लिया है. 

(L-R) Sinchana, Bharati, Sindhurani, Shankar and Madhusagar (L-R) Sinchana, Bharati, Sindhurani, Shankar and Madhusagar
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • घटना ब्यादरहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र की है
  • पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में 5 शवों के मिलने से सनसनी फैल गई. इसमें एक 9 महीने की बच्ची भी शामिल है.

आशंका जताई जा रही है कि चारों ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. वहीं, शवों के साथ घर में पांच दिन से रह रही नाबालिग बच्ची को पुलिस ने घर से बाहर निकाल लिया है. 

Advertisement

घटना ब्यादरहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र की है. घर में शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले थे. पुलिस के मुताबिक ये वारदात चार दिन पहले हुई थी. बच्ची उसी घर में रहती थी, जहां ये दिल दहला देने वाली घटना हुई. दो साल की बच्ची अचेत अवस्था में मिली थी. 

जानकारी के मुताबिक, इस घर में एच. शंकर अपने परिवार के साथ रहते थे. वारदात के वक्त वह घर से बाहर थे. मृतकों में शंकर की दो बेटियां सिनचना (34) और सिंधुरानी (31), बेटे मधुसागर (25) और पत्नी भारती (51) शामिल हैं. चारों शव छत से लटके हुए थे.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) संजीव एम पाटिल ने कहा कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक ने शुक्रवार शाम को पुलिस को फोन किया और उन्हें सूचित किया कि किरायेदार फोन नहीं उठा रहे हैं और घर पर ताला लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो उन्हें पांच शव मिले. 

Advertisement

हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पड़ोसियों को घटना के बारे में तीन-चार दिनों के बाद भी कैसे पता नहीं चला? आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद भी हो सकता है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement