पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच बदमाश महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छिपे हैं. कोल्हापुर पुलिस की मदद से भरतपुर पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इसलिए गैंग का सरगना कुलदीप सिंह ने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता कृपाल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. मृतक कृपाल सिंह भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के करीबी कार्यकर्ता थे.
लोगों में कम होगा बदमाशों का खौफ
मामले में भरतपुर जिला के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, “कृपाल सिंह हत्याकांड के पांच बदमाशों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया. उनको गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.”
उन्होंने आगे बताया, “जहां तक बदमाशों का जुलूस निकालने की बात है, तो बदमाशों को थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया. जुलूस निकालने का उद्देश्य आम जनता के बीच इन बदमाशों का खौफ कम करना है.”