Advertisement

सोने और पैसे के लिए नाना को घर के अंदर ही दफना डाला, जानिए कैसे खुला राज 

चंद्रपुर में नवासे ने पैसों के लिए नाना की डंडा मारकर हत्या कर दी और लाश को घर के अंदर ही दफना दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हत्या के बाद शव को घर पर दफनाया हत्या के बाद शव को घर पर दफनाया
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • घर के फर्श पर बने थे खून के निशान
  • शव को दफनाने के बाद घर से आ रही थी बदबू
  • हत्या के आरोप में पुलिस ने नवासे को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नवासे ने नाना की हत्या कर शव को घर के अंदर ही दफना दिया. बताया जा रहा है कि नवासे की नजर नाना के रुपयों और सोने पर थी. जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था. करीब 45 दिन बाद जब मृतक बुजुर्ग की बेटी घर आई तो पिता को घर पर न देखकर उसे कुछ आशंका हुई. उसने अपने पिता को कई जगह ढूंढा पर वो कहीं नहीं मिले फिर उसने इसकी जानकारी स्थानीय थाने में दी.

Advertisement

मृतक की बेटी को घर के फर्श पर कई जगह खून के धब्बे दिखे और घर के अंदर से बदबू आ रही थी. इस पर जब उसने अपने बेटे से नाना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि नाना थैली लेकर कहीं बाहर गए हैं. बेटे की बातों पर मां को कुछ संदेह हुआ और काफी देर तक उसे अपने पिता की भी कोई खबर नहीं मिल रही थी. तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पैसों को लेकर नाना और नवासे में होता था झगड़ा 
  
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की पूछताछ में 24 साल के नवासे पर पुलिस को कुछ शक हुआ और पुलिस को सहयोग न करते हुए भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसे पुलिस ने हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोलकर रख दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नवासे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

Advertisement

शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस अधिकारी योगेश घारे ने बताया की पैसों को लेकर नाना और नवासे में विवाद हुआ था. नवासे ने कुल्हाड़ी के डंडे से नाना के सर पर वार किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पोते ने नाना के शव को घर में ही दफनाया जिससे किसी को कोई शक न हो. 45 दिन बाद जब मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो वारदात का खुलासा हुआ. आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था.  तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement