Advertisement

Karnataka में युवक का जबरन धर्म परिवर्तन, नाम रख दिया सलमान; धमकी देकर खिलाया बीफ

कर्नाटक के हुबली जिले में कथित तौर पर एक युवक का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. युवक का आरोप है कि उसे धमकी देकर बीफ खिलाया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

युवक का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन. युवक का जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन.
सगाय राज
  • हुबली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

कर्नाटक के हुबली जिले में एक हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर धर्म परिवर्तन इस साल मई के महीने में कराया गया था. आरोप है कि युवक को इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मांड्या जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने हुबली जिले के एपीएमसी नवनगर थाने में 12 मुस्लिम युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 12 लोगों ने मई महीने में जबरन उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया.

आरोपियों ने कथित तौर पर पिस्तौल के साथ युवक की तस्वीर ली और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे आतंकवादी करार दिया जाएगा.

आरोपियों के इशारे पर हुबली में एक फ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक

शिकायत में कहा गया है कि युवक हुबली में एक फ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया. यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवक ने पूछताछ के दौरान जबरन धर्म परिवर्तन की घटना की जानकारी दी. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन के बाद युवक का नाम सलमान रखा गया था. पीड़ित युवक ने कहा कि हुबली में उसकी मुलाकात चाय की दुकान चलाने वाले अताउर रहमान से हुई थी. उसने कहा कि वह मुझे किसी ऐसे व्यक्ति से मिलवाएगा, जो मुसीबत में मदद कर सकता है. इसके बाद उसने इलियासनगर में अजीसाब से संपर्क कराया. 

बीफ खाने को किया मजबूर 

अजीसाब ने इस्लाम के बारे में बातें बताकर ब्रेनवॉश किया और कहा कि वे मेरी अच्छी देखभाल करेंगे. इसके बाद वह नदीम और नायाज पाशा के पास ले गए, जहां कुछ कुछ प्रक्रिया पूरी की गईं और मुझे कुछ निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. युवक का आरोप है कि उसे बीफ खाने के लिए मजबूर किया गया, जब मना किया तो धमकी दी. 

युवक ने पुलिस को बताया कि नायाज पाशा नाम के व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन के लिए लड़के-लड़कियों का सारा टारगेट दे दिया था. उस समय करीब 50 लोगों का धर्म परिवर्तन किया गया. युवक ने कहा कि आरोपियों ने उसे लड़कियों का धर्मांतरण कराने का टारगेट दिया था. उन्होंने हुबली में एक लड़की की डिटेल उसे दी थी. 

लड़की की डिटेल देकर भेजा था 

इसके साथ ही खर्च के लिए 5 हजार रुपए दिए थे औब कहा था कि अन्य सभी जानकारियां मेल पर भेजेंगे. इसके बाद जब हुबली पहुंचा और तो पता ढूंढ़ते समय स्थानीय लोगों ने उस पर हमला कर दिया. श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने मांग की है कि हाल ही में बनाए गए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत इस मामले की जांच की जानी चाहिए. कथित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement