Advertisement

वैलेंटाइन पर भोपाल के दो रेस्तरां में तोड़फोड़, पूर्व BJP विधायक समेत कई गिरफ्तार

वैलेंटाइन डे के मौके पर भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एक रेस्त्रां में तोड़फोड़ के आरोप में पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ ​​'मम्मा' और छह अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

भोपाल के रेस्तरां में की गई तोड़फोड़ भोपाल के रेस्तरां में की गई तोड़फोड़
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • श्यामला हिल्स और हबीबगंज में तोड़फोड़
  • पूर्व BJP विधायक समेत 17 लोग गिरफ्तार

वैलेंटाइन डे के मौके पर भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एक रेस्त्रां में तोड़फोड़ के आरोप में पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ ​​'मम्मा' और छह अन्य लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रविवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित रेस्तरां में हुक्का बार चलाने को लेकर तोड़फोड़ की गई थी.

Advertisement

पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा फर्नीचर और अन्य संपत्तियों को तोड़े जाने के बाद रेस्तरां के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मालिक का आरोप है कि पूर्व विधायक ने रेस्तरां में मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अफसर तरुण भाटी ने कहा कि सुरेंद्र नाथ सिंह सहित सात लोगों को तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपना बचाव करते हुए तर्क दिया कि रेस्तरां मालिक शहर के युवाओं को नशे का आदी बना रहा था.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि रेस्तरां में कुछ भी अवैध नहीं पाया गया. भोपाल में ही रविवार को एक और रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई. हबीबगंज इलाके के एक रेस्तरां में कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इस दौरान रेस्तरां में मौजूद कई लोगों के साथ बदसलूकी भी की गई.

Advertisement

हबीबगंज पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर के दोनों रेस्तरां में तोड़फोड़ की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभी तक बीजेपी ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के कृत्य का बचाव नहीं किया है और न ही कोई बयान जारी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement