Advertisement

एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाश, सहकर्मी ढूंढते हुए पहुंचे घर तो खुला हत्या का राज

कर्नाटक के पोनमपेट में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी मच गई. इस हत्यकांड का खुलासा तब हुआ जब मृतकों के सहकर्मी उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे. मृतकों की पहचान 32 साल के नागी, उनकी सात साल की बेटी कावेरी, नागी के माता-पिता करिया (75) और गौरी के रूप में हुई है.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • पोनमपेट,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

कर्नाटक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई. घटना पोनमपेट तालुका की है जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को यह दिल दहला देने वाली घटना तब उजागर हुई जब मृतकों के सहकर्मी उन्हें ढूंढते हुए उनके घर पहुंचे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दुखद घटना में मृतकों की पहचान 32 साल के नागी, उनकी सात साल की बेटी कावेरी, नागी के माता-पिता करिया (75) और गौरी  के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि सभी की हत्या की गई है और इस मामले में नागी के पति गिरीश (35) मुख्य संदिग्ध है, जो घटना के बाद से फरार है.

घटना कैसे सामने आई?

पुलिस के अनुसार, नागी और गिरीश एक कॉफी बागान में काम करते थे. जब वो शुक्रवार को काम पर नहीं पहुंचे, तो उनके सहकर्मी उनकी तलाश में उनके घर पहुंचे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर चारों के शव मिले.

पति पर शक क्यों?

पुलिस को शक है कि यह हत्याएं गिरीश ने की हैं, क्योंकि घटना के बाद से वह लापता है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद हत्या की वजह बताई जा रही है. पुलिस को संदेह है कि गिरीश ने किसी घरेलू विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और गिरीश की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement