Advertisement

नींद की दवा देकर 4 पुरुषों ने की पत्नियों की अदला-बदली, बनाया वीडियो

चार पुरुषों ने अपनी वीभत्‍स फैंटेसी पूरा करने के लिए पत्नियों को नींद की दवाई दी. इसके बाद पत्नियों की अदलाबदली की. पुरुषों ने वीडियो भी बनाए. एक अदालत ने चार लोगों को महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले में दोषी करार दिया है. चारों आरोपियों की मुलाकात एक ऑनलाइन पोर्टल पर हुई थी.

दोषी साबित हुए पुरुषों को जेल की लंबी सजा मिलेगी. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) दोषी साबित हुए पुरुषों को जेल की लंबी सजा मिलेगी. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

नींद की दवा देकर 4 लोगों ने अपनी पत्नियों की अदलाबदली की. ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे. इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. हाल ही में चारों पुरुषों को दोषी करार दिया गया. सभी की सजा का ऐलान अगले साल होगा.   

डेलीस्‍टार के मुताबिक, यह शर्मनाक मामला सिंगापुर में सामने आया. चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा Dormicum देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे. हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

चारों महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे. चारों पतियों की ओर से ये सिलसिला लंबे वक्त तक चला. वहीं, इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है. सुनवाई के दौरान इन्हें K, 45; L, 53; M, 45; और N, 37 कोड से संबोधित किया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, K और M को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है. N को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं L को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता है. 

इस जघन्‍य अपराध में 41 साल के J को भी सजा सुनाई जा सकती है. वह इस घटनाक्रम में 'मुख्‍य शख्स' बताया गया है. सिंगापुर की स्‍थानीय मीडिया ने इस शख्‍स की सेक्‍सुअल असॉल्‍ट में सीधी भागीदारी होने की जानकारी नहीं दी है. लेकिन यह जांच के दायरे में है. 

Advertisement

महिलाओं को 2010 से 2018 के बीच यौन शोषण का शिकार बनाया गया था. ये सभी आरोपी ऑनलाइन फोरम 'सैमीबॉय' पर मिले थे. J नाम का शख्‍स पुरुषों को ड्रग्‍स देता था, उसी ने नींद की दवा Dormicum आरोपी पुरुषों को उपलब्‍ध करवाई थी.

ऐसे हुआ 'वाइफ स्‍वैपिंग' का पर्दाफाश
J की पत्‍नी ने सबसे पहले पति के मोबाइल फोन में कुछ फोटो देखे थे. J ने K से 'वाइफ स्‍वैपिंग' को लेकर बात की थी. वहीं M ने सेक्‍सुअल एक्टिविटी को लाइवस्‍ट्रीम कर दिया और वीडियो बना लिया.

P ने L की पत्‍नी को नींद की दवा देकर रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन वह जाग गई. P को 3 साल की सजा सुनाई गई थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement