Advertisement

हनीट्रैप गैंग की महिला समेत 4 सदस्य गिरफ्तार, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

UP News: इटावा पुलिस ने हनीट्रैप का शिकार बनाने वाली गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसमें अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं. गैंग के सभी सदस्यों पर पहले से ही चोरी, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसे गैंग और भी हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये लोगों को शिकार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने महिला सहित गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. उसमें आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी बहुत शातिर हैं. उनके खिलाफ पहले से ही औरैया और जालौन में कई मामले दर्ज हैं. वे चोरी, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग का काम पहले भी करते रहे हैं.

Advertisement

नशीली चाय पिलाकर बनाए थे अश्लील वीडियो 

दरअसल, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में कुछ दिन पहले उदयवीर सिंह नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसमें बताया कि एक महिला ने फोन करके उनको रामनगर के एक मकान में बुला लिया. फिर उन्हें नशीली पदार्थ मिलाकर चाय पिला दी. इसके बाद जब वह बेहोश हो गए. कुछ घंटे बाद जब होश आया, तो उसके व्हाट्सएप पर कुछ अश्लील वीडियो और फोटो भेजी गईं. 

फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख की मांग

इसके बाद महिला ने फोन कर दुष्कर्म का आरोप लगाकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही 15 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 328, 389 और 506 के तहत मामला दर्जकर हनीट्रैप गैंग के लोगों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

इसी दौरान पता चला कि आरोपी रुपये लेने आ रहे हैं. गैंग की महिला और उसके तीन साथियों को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी के फोन से अश्लील फोटो और वीडियो बरामद

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, "एक गैंग के चार लोगों को पकड़ा गया है. इसमें एक महिला और तीन पुरुष हैं. उन लोगों से पूछताछ की गई और उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया. उसमें अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले हैं. उनके खिलाफ पहले से ही चोरी, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज हैं. 

सरकारी विभागों में कर्मचारी और अधिकारियों को ठगा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आगे बताया, "पकड़ी गई महिला औरैया जनपद की रहने वाली है. पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने 7 लोगों को ठगा है. सभी लोग सरकारी विभागों में कर्मचारी और अधिकारियों के पद पर रहे हैं. जानकारी मिली है कि अभी और भी इस तरह के गैंग सक्रिय हैं. उनको भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement