Advertisement

UP: शपथ पत्र लेकर थाने पहुंचे गो-तस्कर, खाई अपराध ना करने की कसम

सहारनपुर में चार विशेष समुदाय के गो-तस्करों ने क्राइम ना करने की कसम खाई. चारों शातिर गो-तस्कर थाने पहुंचे और शपथ पत्र दिया. पुलिस ने उन्हें समझाइश देते हुए बुलाए जाने पर थाने आने की बात कही है.

गो-तस्करों ने खाई अपराध ना करने की शपथ गो-तस्करों ने खाई अपराध ना करने की शपथ
अनिल कुमार भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

देश में गो-तस्करी (Cow Trafficking) और गोकशी के मामले आए दिन सामने आते हैं. अवैध रूप से गायों की तस्करी की जाती है और कसाई खाने भेज दी जाती हैं. यूपी के सहारनपुर में शनिवार को चार लोग शपथ पत्र लेकर थाने पहुंचे. इसमें गायों की तस्करी सहित गलत काम नहीं करने की बात लिखी थी. पुलिस के मुताबिक चारों ही शातिर गो-तस्कर हैं. इनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. देखें वीडियो:-

Advertisement

रहमान, फैजान, इनाम और रिजवान नाम के चार गो-तस्कर सहारनपुर के बेहट थाना में पहुंचे. उनके हाथ में एक शपथ पत्र था. सभी ने थाना प्रभारी के सामने शपथ पत्र दिखाते हुए कमस खाई. सभी ने कहा कि वे अब भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे. ना ही गो-तस्करी करेंगे.

शपथ पत्र में चारों के नाम, पिता का नाम, निवास सहित अन्य जानकारी अंकित थी. साथ ही अपराध करने से तौबा करने की बात भी लिखी थी.

गो-तस्करों का शपथ पत्र

पुलिस ने बताया सभी शातिर गो-तस्कर

बेहट थाना प्रभारी ने कहा कि चारों ही शातिर गो-तस्कर हैं. सभी पर गो-तस्करी और गोकशी के कई मामले दर्ज हैं. सभी कई बार इन मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं. लेकिन अब सभी ने अपराध नहीं करने की कसम खाते हुए शपथ पत्र पेश किया है. थाने की ओर से उन्हें सही काम करने की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया कि जब भी थाने बुलाया जाए तो उन्हें आना पड़ेगा.

Advertisement

यूपी में गो-तस्करी के मामले

बता दें कि यूपी में गो-तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ट्रकों में, लोडिंग वाहनों में गोवंशों को ठूंस-ठूंस कर तस्करी के लिए ले जाया जाता है. कई मामलों में वाहन चालकों के साथ बुरी तरह मारपीट किए जाने की खबरें भी सामने आई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement