Advertisement

कटिहार गैंगवार में दस दिन पहले 4 लोगों की कर दी गई थी हत्या, ट्विटर पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगा मुद्दा?

बिहार के कटिहार में 2 दिसंबर को गैंगवार में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. यह मामला आज अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया में मुद्दे पर चर्चा शुरू होने के बाद पुलिस ने कहा कि 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस और अन्य स्पेशल टीमें इलाके में पैट्रोलिंग कर रही हैं.

कटिहार गैंगवार में 4 लोगों की कर दी गई थी हत्या. कटिहार गैंगवार में 4 लोगों की कर दी गई थी हत्या.
बिपुल राहुल
  • कटिहार,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बिहार के कटिहार में बीते 2 दिसंबर को दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी. इस घटना में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. यह मामला आज अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. यह घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में वर्चस्व को लेकर हुई थी. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि 5 लोगों को पकड़ा जा चुका है, अन्य को भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, घटना के कई दिन बाद दियारा क्षेत्र में तीन लोगों के शव बरामद हुए थे. सभी मृतक एक ही जाति के हैं. मृतक के परिजनों ने मोहना चांदपुर गांव के मोहन ठाकुर पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि रंगदारी न देने की वजह से सभी की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

इस चर्चित घटना के बाद बीते दिन पूर्णिया प्रक्षेत्र के IG सुरेश चौधरी पुलिस महकमे के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

बकिया दियारा में बन रहा है स्थायी पुलिस थाना

IG सुरेश चौधरी के निर्देश पर बकिया दियारा में स्थायी थाना बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को प्रशासनिक सहयोग के साथ भयमुक्त वातावरण मिल सके. कटिहार पुलिस ने इलाके में गस्त तेज कर दी है. कई पुलिस अधिकारियों के साथ एसआईटी की टीम गठित की गई है. STF की टुकड़ियां भी पहुंच रही हैं.

Advertisement

इस मामले में कटिहार के SP जितेंद्र कुमार का कहना है कि बरारी दियारा क्षेत्र में दो अपराधी गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. उसको लेकर एसआईटी का गठन किया था. इस घटना में चार लोगों की हत्या की बात सामने आई थी. अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस और स्पेशल टीमें कर रही हैं छापेमारी

SP ने कहा कि पूरे क्षेत्र में SDPO मनिहारी, एसडीपीओ सदर दल बल के साथ छापा मार रहे हैं. एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है. लगातार गस्त की जा रही है. जितने आरोपी बचे हैं, उन सबको जल्द अरेस्ट किया जाएगा. बता दें कि कटिहार के दियारा इलाकों में वर्चस्व को लेकर अपराधी सक्रिय रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement