Advertisement

गुरुग्राम: स्कूल और कॉलेज के चार छात्रों ने बैंक कर्मचारी को लूटा, रील्स देखने के बाद मिला आइडिया

गुरुग्राम के सोहना में बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं. चारों आरोपियों की उम्र 19-22 के बीच की है और दो आरोपी 11वीं के छात्र हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है.

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी (Photo- Twitter) गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी (Photo- Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

गुरुग्राम के सोहना में बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार बताया कि आरोपियों ने पिस्तौल जैसे हथियार का इस्तेमाल कर एक बैंक कर्मचारी से नकदी, एक टैबलेट डिवाइस और अन्य सामान लूट लिया था.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 22,800 रुपये नकद, एक टैबलेट डिवाइस, लोन फॉर्म, एक बायोमेट्रिक बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया स्कैनर और पिस्तौल जैसा हथियार भी बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ अन्नू, प्रिंस, विकास उर्फ विक्की व आशीष उर्फ कोकी के रूप में हुई है और सभी सोहना के रहने वाले हैं.

Advertisement

बंदूक की नोक पर की लूटपाट

चारों आरोपियों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 5 जुलाई को एक बैंक कर्मचारी ने सोहना सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी के पीछे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उसके साथ लूटपाट की और वे उसका बैग लेकर भाग गए जिसमें नकदी, टैबलेट डिवाइस, लोन फॉर्म और एक बायोमेट्रिक स्कैनर था.

हुए गिरफ्तार

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और एक क्राइम टीम ने मंगलवार को सांपकी नगली और धानी सोहना से चारों को गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, 'चार छात्रों ने बैंक कर्मचारी को लूटने की योजना बनाई थी. उन्हें आज शहर की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.'

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में एक बीकॉम का छात्र, एक 12वीं कक्षा का छात्र और 11वीं कक्षा के दो छात्र शामिल हैं. सभी आरोपी 19-22 आयु वर्ग के हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी स्टूडेंट हैं. ये रील्स वगैरह देखते हैं और गैंगस्टर्स को फॉलो करते हैं जिसके बाद इनके दिमाग में लूटपाट का ये आइडिया आया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement