Advertisement

Haryana: दोस्तों ने ही किया दोस्त का Murder, घर से बाहर बुलाकर घोंप दिए चाकू

पहले तो युवक को घर से बाहर बुलाया. फिर उसके दोस्तों ने झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद युवक पर दोस्तों ने चाकू से हमला किया गया. कई बार चाकू मारकर आरोपी वहां से फरार हो गए. अस्पताल पहुंचने पर घायल युवक की मौत हो गई. इकलौते बेटे की पिता के सामने ही जान चली गई. हरियाणा

मृतक राहुल सोनी (फाइल फोटो). मृतक राहुल सोनी (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • भिवानी,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

हरियाणा के भिवानी में युवक की उसी के घर के बाहर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारे कोई और नहीं बल्कि उसी के दोस्त निकले. पता चला कि मृतक की इन लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. डीएसपी आर्यन चौधरी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. घटना शुक्रवार रात को हुई है.

Advertisement

पूरा मामला भिवानी के हनुमान ढाणी क्षेत्र का है. यहां रहने वाले 26 वर्षीय राहुल सोनी का अपने 4-5 दोस्तों से किसी बात को विवाद हो गया था. इसके बाद बात आई-गई हो गई थी. लेकिन शुक्रवार रात को ये सभी दोस्त राहुल के घर पहुंचे. उसे फोन कर बाहर आने को कहा. 

दोस्तों के बुलाने पर राहुल बिना कुछ समझे बाहर निकल आया. यहां पर इन सभी के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच सभी दोस्तों ने मिलकर चाकुओं  से राहुल पर हमला कर दिया. एक के बाद एक कई बार राहुल पर किए गए. 

बेटे की चीख सुनकर घरवाले उसे बचाने आए. इस बीच सभी आरोपी वहां से भाग निकले. खून में लथपथ पड़ा राहुल दर्द से कराह रहा था. उसके पड़ोसी और घरवाले एंबुलेस के जरिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही राहुल की मौत हो गई.

Advertisement

आधे घंटे में आने की कहकर गया था राहुल

इकलौते बेटे को खोने वाले पिता रतन सोनी का कहना है कि हम सब साथ ही बैठे थे. तभी उसके दोस्त आए. हमने पूछा तो कहने लगा कि आधे घंटे में वापस आता हूं. बेटा राहुल हमारी आंखों से सामने ही तड़प-तड़प कर मर गया. लेकिन हम लोग कुछ नहीं कर पाए.

डीएसपी ने कही ये बात

पूरे मामले पर डीएसपी आर्यन चौधरी का कहना है कि पिता की शिकायत पर चार नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुट गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल हत्या किस कारण से की गई. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा.

(रिपोर्ट- जगबिर गंगश)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement