Advertisement

MP: जिंदा पति को मरा हुआ बताकर दस साल से विधवा पेंशन ले रही थी पत्नी, जानें कैसे हुआ खुलासा

एमपी के सागर जिले में पति के शिकायत पर पत्नी को जेल की हवा खानी पड़ी है. आरोप है कि महिला ने अपने जिंदा पति को मृतक बताकर पिछले 10 सालों से विधवा पेंशन ले रही थी. महिला की पोल उसी के पति ने खोल दी.

विधवा पेंशन के लिए पति को मार डाला विधवा पेंशन के लिए पति को मार डाला
रवीश पाल सिंह
  • सागर ,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • कागजों में पति को मृत बताकर 10 साल तक ली पेंशन
  • पति ने कर दी पत्नी को शिकायत अब पहुंची जेल

मध्य प्रदेश के सागर से फ्रॉड का मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला अपने जिंदा पति को मृत बताकर विधवा पेंशन लेती रही. साथ ही महिला ने बीपीएम कार्ड भी बनवा रखा था. इसका खुलासा खुद उसी के पति ने किया. पति को जैस इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला उसने पत्नी की शिकायत कर दी. पुलिस ने कई धारओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पति को कागजों में मृत दिखाकर पिछले 10 सालों से विधवा पेंशन ले रही थी. पुलिस ने बताया कि केशवगंज वार्ड की रहने वाली आरोपी महिला की शादी साल 2001 में अशोकनगर के रहने वाले मोहम्मद अख्तर राईन खान से हुई थी. शादी के बाद अख्तर सागर में रह रहा था और पारिवारिक विवाद के चलते वह अशोकनगर चला गया. साल 2017 में अख्तर ने अशोकनगर में पत्नी शमीम के खिलाफ शिकायत की थी. 

विधवा पेंशन के लिए पति को मार डाला

अख्तर में अपनी शिकायत में कहा था कि पत्नी शमीम फर्जी दस्तावेज बनवाकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रही है.  जांच के लिए आवेदन गोपालगंज थाना सागर भेजा गया.  पुलिस ने जांच करते हुए शमीम के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. जांच अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि यह मामला साल 2017 का है. मोहम्मद अख्तर राइन ने एक शिकायत की थी कि गोपालगंज में कि उसकी पत्नी ने एक आईडी कार्ड बनवाया हुआ है. जिसमें उसने अपने पति को मृत बताया हुआ है और उससे विधवा पेंशन और बीपीएल का कार्ड से राशन ले रही है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मुकदमा कायम होने के बाद उसकी विवेचना की गई. फोटो से ही वेरीफिकेशन हुआ कि महिला का पति जिंदा है. इसमें मामला 420 में दर्ज हुआ था. फिर इसमें डॉक्यूमेंट के आधार पर 467, 468 सरकारी दस्तावेज को फर्जी तरीके से तैयार करने के संबंध में सरकारी दस्तावेज को फर्जी तरीके से तैयार करने के संबंध में धारा बढ़ाई गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement