Advertisement

Haryana: 'भइया अंगूठी खरीदनी है', कहकर पीतल को सोने से बदल लेता था कपल!

Haryana News: हरियाणा के गोहाना में एक महिला और युवक ने तीन ज्वेलरी शॉप में ठगी की है. वो सुनारों की आंखों में धूल झोंक कर पीतल की अंगूठियों को सोने की अंगूठियों से बदलकर ले गए.

ठगों ने ज्वेलरी शॉप से चुराई अंगूठी ठगों ने ज्वेलरी शॉप से चुराई अंगूठी
aajtak.in
  • गोहाना,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • गोहाना में 'बंटी-बबली' ने सुनारों को लगाया चूना
  • पीतल की रिंग्स से बदलकर ले गए गोल्ड की रिंग्स

Haryana News: हरियाणा के गुहाना में मंगलवार को एक शातिर युवक-युवती ने ज्वेलर्स को अपना शिकार बनाया. उन दोनों ने एक नहीं बल्कि तीन ज्वेलर्स की दुकानों पर ठगी की और बड़ी ही चालाकी से पीतल की अंगूठियों के बदले सोने की अंगूठियां ले गए. मामला पुरानी अनाज मंडी के पास स्वर्णकार मार्केट का है.  

स्वर्णकार मार्केट में दिन के समय एक महिला और एक युवक सोने की अंगूठियां खरीदने के बहाने से ज्वेलरी की तीन दुकानों पर आए. उन दोनों ने सुनारों को पता भी नहीं चलने दिया और वो बड़ी ही चतुराई से पीतल की अंगूठी की जगह सोने की तीन अंगूठियां अलग-अलग ज्वेलरी शॉप्स ले गए. मगर उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

एक सुनार को इस ठगी की भनक लगी तो उसने सीसीटीवी को देखा तो उसमें महिला सोने की अंगूठी बदलती नजर आई. उसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इस ठगी का सीसीटीवी फुटेज जब अन्य सुनारों ने देखा तो वो भी हैरान रह गए कि उनकी दुकान पर भी यही महिला और युवक सोने की अंगूठी खरीदने आए थे. उन्होंने भी पाया कि उन्हें भी ठगी का शिकार बना दिया और सोने की अंगूठी की जगह पीतल की अंगूठी दे गए.

मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन ठगों की तलाश में जुट गई है. 

पीड़ित सुनारों ने बताया कि आज दिन में एक महिला और युवक सोने की अंगूठी खरीदने का बहाने आए. वो तीन ज्वेलरी शॉप्स से तीन सोने की अंगूठियां ले गए. वो सोने की अंगूठियों की जगह पीतल की अंगूठी बदल कर ले गए हैं. सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा कि कैसे दोनों बड़ी ही चालाकी से पीतल की अंगूठी की जगह सोने की अंगूठी ले गए. तीनों अंगूठियों की कीमत करीब 90 हजार की है. इस बारे में पुलिस में शिकायत दे दी है. 

Advertisement

सुनारों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वे दोनों पैदल ही आए थे. दोनों खुद को अच्छे पढ़े-लिखे बता रहे थे. महिला अपने पति को बैंक में नौकरी करने की बात कर रही थी.

वहीं, पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. एक महिला और एक युवक सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं. तीन सोने की अंगूठी बदल कर ले गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement