Advertisement

दोस्ती, प्यार और ठगी..., खूबसूरती के जाल में फंसकर गंवाए 10 लाख रुपये

मुकेश ने एफबी पर किए पोस्ट में लिखा कि वह गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहता है. कुछ दिनों बाद पुष्पांजलि पटेल नाम की फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आई. मुकेश ने देखा था कि पुष्पांजलि की आईडी पर प्रोफाइल पिक्चर लगा हुआ है वह बहुत ही सुंदर है.

मेडिकल संचालक मुकेश. मेडिकल संचालक मुकेश.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

यूपी के कानपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. वह गरीब लड़की से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली और अपनी इच्छा बताई. फिर उसकी पुष्पांजलि नाम की लड़की से बात शुरू हो जाती है.

अपनी बातों में फंसाकर पुष्पांजलि मेडिकल संचालक से एक साल में 10 लाख रुपये ऐंठ लेती है. जब मेडिकल संचालक को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो अब उसने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई और मदद मांगी है.

Advertisement

दरअसल, मुकेश साहू का कानपुर में मेडिकल स्टोर है. मुकेश के पिता की इच्छा थी कि उनकी बहू गरीब परिवार की हो. अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए मुकेश ने एफबी पर पोस्ट डाली.

मुकेश ने लिखा कि वह गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहता है. कुछ दिनों पर उसे पुष्पांजलि पटेल नाम की फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आई. मुकेश ने देखा था कि पुष्पांजलि की आईडी पर लगा प्रोफाइल पिक्चर बहुत ही सुंदर है.

इसके बाद मुकेश की पुष्पांजलि से बात शुरू हो गई. जिससे वह बात करता था उसने कहा कि वह गरीब परिवार से है. लड़की फोटो में सुंदर दिख रही थी और गरीब परिवार से भी थी. तो मुकेश को लगा कि उसकी खोज खत्म हो गई.

इधर मुकेश पुष्पांजलि से बात करने लगा. इस दौरान पुष्पांजलि ने मुकेश से कहा कि मेरे पिता मुझे एक व्यापारी को बेचना चाहते हैं. क्योंकि मेरे पिता ने उससे कर्जा ले रखा है. लड़की ने मुकेश  से 13 हजार रुपये की मांग की. मुकेश बातों में आ गया और उसने रकम पुष्पांजलि के बताए बैंक अकाउंट में भेज दी.

Advertisement

एक साल झटके 10 लाख रुपये

13 हजार रुपये से शुरू हुआ खेल एक साल में 10 लाख रुपये पर जा पहुंचा. इस दौरान मुकेश पुष्पांजलि से मिलने की बोलता तो वह कहती की पिताजी नाराज होंगे. बाद में मिलेंगे. हर बार कुछ न कुछ बहाना बना देती.

इसके बाद मुकेश को शक हुआ. वह सीधे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंच गया. पुष्पांजलि खुद को बिलासपुर का रहने वाला बताता थी. इसके बाद मुकेश उस बैंक पहुंचा, जिसके अकांउट नंबर में वह पैसे भेजा करता था.

पुष्पांजलि नहीं वह अधेड़ महिला निकली

फेसबुक पर जो खुद को पुष्पांजलि पटेल बता रही थी. बैंक अकांउट में उसका नाम मनीषा चौहान निकला. बैंक से मिले पते पर मुकेश पहुंचा तो देखा तो मनीषा अधेड़ उम्र की महिला है. जब मुकेश ने उससे बात की तो उसने कहा कि मैं किसी पुष्पांजलि को नहीं जानती हूं. साथ ही मुकेश को वहां से चले जाने को कहा. साथ ही कहा कि वापस आए तो अच्छा नहीं होगा.

कानपुर पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

बिलासपुर से वापस आकर मुकेश कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा. वहां उसने लिखित आवेदन दिया है. उसने कहा है कि मेरे साथ 10 लाख की ठगी हुई है. मुकेश का कहना है कि पूरी गैंग इस तरह से काम  करती है. मैं चाहता हूं कि सभी पकड़े जाएं और लोग ठगी से बचें.

Advertisement

यह है पुलिस का कहना
वहीं पूरे मामले पर एडीसीपी बृजेंद् द्विवेदी का कहना है फेसबुक के जरिए ठगे जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement