Advertisement

UP: सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और वर्दी बरामद

सेना की इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर 11 नवंबर को लालकुर्ती पुलिस ने चुना भट्टी निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो आर्मी का फर्जी आई कार्ड दिखाकर युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देता था. इसके बदले में मोटी रकम लेता था. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

यूपी के मेरठ में पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वर्दी, पहचान पत्र, एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस) एप्लीकेशन की फोटो कॉपी, लीव सर्टिफिकेट और एक ब्लैंक चेक बुक बरामद हुई है. सभी डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए हैं. 

दरअसल, सेना की इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर 11 नवंबर को लालकुर्ती पुलिस ने चुना भट्टी के रहने वाले अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वो सेना का आईकार्ड दिखाकर भर्ती कराने का भरोसा देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

Advertisement

अभी तक 12 लाख रुपए ठगे हैं 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभी तक कई युवाओं से लगभग 12 लाख रुपए ठग चुका है. इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया, "सेना में भर्ती कराने के नाम पर उगाही करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान अभिषेक शर्मा के रूप में हुई है."

उन्होंने आगे बताया, "आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड और फर्जी वर्दी और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस इसके ग्रुप के लोगों का पता करने की कोशिश कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement