Advertisement

मुजफ्फरपुर: दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर, बात करने से मना करने पर कर दी युवक की हत्या

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 11 फरवरी को हुई बिपिन राम की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि अपने दोस्त की पत्नी पर उसकी गलत नजर थी. वह अक्सर उसकी पत्नी से फोन पर बात करता रहता था. इसका पता चलने पर दोस्त ने विरोध किया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में दोस्त ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस को शव के पास से सिम कार्ड बरामद हुआ था. इसकी जांच करने के बाद पुलिस ने  69/23, 302, 201, 34, 120 बी के तहत 6 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

मामला मीनापुर थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले राजेश कुमार और बिपिन राम दोस्त थे. दोनों एक दूसरे के घर आते-जाते रहते थे. इसी दौरान राजेश की गंदी नजर बिपिन की पत्नी पर गई. फिर राजेश दोस्त की पत्नी से बात करने लगा. इसकी जानकारी बिपिन को हो गई. इसके बाद उसने दोस्त राजेश को पत्नी से बात न करने के लिए कहा. 

पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ

इस पर राजेश आगबबूला हो गया और दोनों में हाथापाई हो गई. इसके बाद 11 फरवरी की शाम राजेश ने बिपिन की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, शव के पास बरामद सिम के आधार पर पुलिस ने राजेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह हत्या करने की बात को नकारता रहा.

मगर, फिर पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दोस्त की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह विपिन की पत्नी से बातचीत करता था. इस बारे में दोस्त को पता चला, तो उसने विरोध किया और दोनों में हाथापाई हो गई. फिर उसने विपिन राम की हत्या कर दी. 

Advertisement

मृतक की पत्नी को नहीं थी कोई जानकारी- DSP

मामले में डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया, "पुलिस ने बिपिन राम की हत्या के आरोप में उसके दोस्त राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा शव के पास से बरामद सिम कार्ड के सीडीआर और जांच से किया है. हालांकि, मृतक की पत्नी को किसी बात की कोई जानकारी नहीं थी. राजेश ने गलत नीयत की वजह से वारदात को अंजाम दिया था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement