Advertisement

Dating App पर दोस्ती... युवती ने बर्थडे मनाने के लिए कैफे बुलाया और ठग लिए 1 लाख 21 हजार रुपये

दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी करने वाली लड़की और ब्लैक मिरर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप पर एक लड़की से हुई थी. इसके बाद लड़की ने उसे मिलने मिरर कैफे में बुलाया. फिर लड़की किसी काम से जल्द चली गई. इसके बाद कैफे के मैनेजर ने 1 लाख 21 हजार रुपये का बिल थमा दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

दिल्ली के शकरपुर थाने पुलिस ने डेटिंग ऐप (Dating App) के जरिए लोगों को ठगने वाली लड़की और ब्लैक मिरर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया है. एक पीड़ित लड़के ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक महिला जिसका नाम वर्षा है, उससे उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. वर्षा ने उसे मिलने के लिए विकास मार्ग पर स्थित ब्लैक मिरर कैफे पर बुलाया.

Advertisement

इसके बाद दोनों ने स्नैक्स खाए. फिर लड़की ने पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया और बिना बताए कैफे से चली गई, जिसके बाद कैफे मैनेजर ने 1 लाख 21 हजार रुपये का बिल युवक को थमा दिया. बिल देखते युवक के होश उड़ गए. 2 केक और 4 फ्रूट वाइन के शॉट का बिल देखकर युवक ने बिल को लेकर कैफे स्टाफ से नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- Dating App पर दोस्ती फिर लूट... जिम मालिक ऐसे बनाता था लड़कियों को निशाना

इसके बाद कैफे के स्टाफ ने युवक से जबरदस्ती बिल भरने के लिए कहा और उसे वहीं बिठा लिया. लड़के ने डर की वजह से बिल की रकम ऑनलइन भर दी. इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ कितनी बड़ी ठगी हो गई है. इसके बाद पीड़ित ने शकरपुर थाने पुलिस से इस पूरे वाकए की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुंबई की योगा टीचर के साथ फ्रॉड... Tinder पर मिले शख्स ने जाल में फंसाया और फिर...

इसके बाद पुलिस ने ब्लैक मिरर कैफे के मालिक अक्षय को गिरफ्तार किया. अक्षय ने पुलिस की पूछताछ में बताया की टिंडर ऐप के जरिए वो लोगों से ठगी करते हैं. पुलिस ने अक्षय की निशानदेही पर महिला को कृष्णा नगर के कैफे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह मुंबई के एक लड़के के साथ बैठी थी. लड़की की पहचान वर्षा उर्फ अफसान परवीन उर्फ आयशा उर्फ नूर और अक्षय पाहवा के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है की अभी तक इस गिरोह ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

रिपोर्ट- अमरजीत सिंह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement