Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती के बाद यूपी से छत्तीसगढ़ म‍िलने पहुंची युवती, पर‍िजनों को म‍िली मौत की खबर

सोशल मीड‍िया पर जीवनसाथी तलाशने की मुह‍िम कब मौत के मुहाने ले जाए, पता ही नहीं चलता. ऐसा ही एक वाकया यूपी के देवबंद में सामने आया है जहां एक बहन ने सोशल मीड‍िया पर अपने भाई के ल‍िए ज‍िस लड़की को पसंद क‍िया तो वह उससे म‍िलने यूपी से छत्तीसगढ़ चली गई. वहां से पर‍िजनों को मौत की खबर म‍िलती है.

Representive image Representive image
aajtak.in
  • देवबंद ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • फेसबुक पर दोस्ती हुई तो अपनी मह‍िला म‍ित्र से म‍िलने पहुंची युवती
  • पर‍िजनों ने कराई गुमशुदगी की र‍िपोर्ट, म‍िली मौत की सूचना

यूपी में देवबंद ज‍िले के गांव नैनसोब निवासी एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पर‍िजनों का आरोप है क‍ि युवती को छत्तीसगढ़ बुलाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गई. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने युवती के शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया. 

आपको बता दें मनीराम त्यागी की 25 वर्षीय पुत्री सोनिया उर्फ लक्की त्यागी 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. गत 21 अक्टूबर को पिता मनीराम ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन 22 अक्टूबर को थाना नागल पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचना दी गई थी क‍ि तुम्हारी बेटी की मौत छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी के थाना सिहावा क्षेत्र में हो गई है. सूचना मिलते ही परिजन छत्तीसगढ़ रवाना हो गए और शव को लेकर गांव नैनसोब पहुंचे. 

Advertisement

इस तरह फंसी यूपी की युवती छत्तीसगढ़ में 

मृतका के पिता मनीराम ने बताया कि उनकी बेटी की फेसबुक पर मेघना नाम की युवती से दोस्ती हो गई थी और सोनिया ने अपने बड़े भाई संदीप की शादी कराने की बात मेघना से की थी. जिस पर मेघना ने उसके भाई को पसंद करते हुए अपनी शादी करने की सहमति देते हुए सोनिया से कहा कि तुम छत्तीसगढ़ आ जाओ और मुझे अपने साथ लेकर चले जाना.

सोनिया 4 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई थी अब वह उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद थाना सिहावा पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती बदहवास हालत में जंगल में है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही सोनिया की मौत हो गई थी. 

Advertisement

युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था

पुलिस ने परिजनों को बताया कि हमने उसके पास से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त की है. युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था. वहीं, परिजनों का कहना है कि सोनिया की हत्या की गई है.

देवबंद के एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि युवती की गुमशुदगी का मामला तीन दिन पहले नागल थाने में दर्ज हुआ था. युवती की मौत दूसरे राज्य में हुई है. युवती का पोस्टमॉर्टम भी वहीं किया गया है. 

इनपुट-देवबंद से पिन्टू शर्मा की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement