Advertisement

Sitamarhi: हत्या के 4 दिन बाद भी परिजनों ने नहीं किया युवक का अंतिम संस्कार, इंसाफ की मांग

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया क्षेत्र के आंदमबान के रहने वाले अशर्फी शाह के पुत्र सरोज कुमार की लाश पांच नवंबर को मिली थी. इस मामले में परिजनों ने युवक की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. युवक की मौत के चार दिन बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है.

4 दिन बीतने पर भी परिजनों ने नहीं किया  युवक के शव का अंतिम संस्कार, इंसाफ की मांग. 4 दिन बीतने पर भी परिजनों ने नहीं किया युवक के शव का अंतिम संस्कार, इंसाफ की मांग.
aajtak.in
  • सीतामढ़ी,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया क्षेत्र का मामला
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर किया हंगामा
  • पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया

​बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र में युवक के शव का चार दिन बाद भी ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार नहीं किया है. ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारों को गिरफ्तार किया जाये. पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर शव रखकर हंगामा किया. बीच सड़क पर टायर रखकर आग लगा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया. 

Advertisement

सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया क्षेत्र के आंदमबान के रहने वाले अशर्फी शाह के पुत्र सरोज कुमार की लाश पांच नवंबर को मिली थी. इस मामले में परिजनों ने युवक की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. युवक की मौत के चार दिन बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगाया जा सका है.

देखें: आजतक LIVE TV

युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आज सुबह सीतामढ़ी-बैरगनिया मार्ग पर जाम लगा दिया. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी हंगामा किया था. पुलिस ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करा दिया था, इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आज फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला दिये. जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएसपी सदर रमाकान्त उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये, एक बार फिर लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement