Advertisement

बॉयफ्रेंड संग घूमने गई लड़की अचानक हुई गायब, इस हालत में जंगल से मिला शव!

गैबी के परिवार द्वारा 11 सितंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने तलाश शुरू की थी. अधिकारियों ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गई थी. इसी दौरान रहस्यमय तरीके से वो गायब हो गई थी और बीते दिन उसका शव मिला. 

फ़ोटो- Gabby Petito/ Insta फ़ोटो- Gabby Petito/ Insta
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • जंगल से मिला लड़की का शव
  • खराब हालत में था शव
  • बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी लड़की

अमेरिका (America) में बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गई 22 वर्षीय गैबी पेटिटो (Gabby Petito) की गुमशुदगी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कई दिनों से लापता गैबी के मामले में FBI ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, व्योमिंग नेशनल पार्क (Wyoming National Forest) में पाया गया शव गैबी पेटिटो का ही है. 

गैबी पेटिटो (Gabby Petito) अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ब्रायन लॉन्ड्री (Brian Laundrie) के साथ एक ट्रिप के दौरान गायब हो गई थीं. उनकी गुमशुदगी की खबर अमेरिका की टॉप हेडलाइन बन गई. हफ्ते भर चली तलाश के बाद पुलिस को गैबी के शव के अवशेष मिले. हालांकि, अभी अटॉप्सी रिजल्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. गैबी की हत्या का शक उसके बॉयफ्रेंड पर गया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. 

Advertisement

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, गैबी की मौत किस तरह से हुई उसकी FBI द्वारा जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में ये हत्या मालूम हो रही है. वहीं बॉयफ्रेंड ब्रायन लॉन्ड्री ने खुद को बेकसूर बताया है. हालांकि, शक के दायरे में वो शुरू से है. 

गौरतलब है कि गैबी के परिवार द्वारा 11 सितंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने तलाश शुरू की थी. अधिकारियों ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गई थी. इसी दौरान रहस्यमय तरीके से वो गायब हो गई थी और बीते दिन उसका शव मिला. लड़की का शव बेहद बुरी कंडीशन में था. क्योंकि डेड बॉडी पुरानी हो चुकी थी. इसीलिए शव की पहचान पुख्ता करने के लिए उसके बचे हुए अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement