Advertisement

लोहे का सरिया और डंडा लेकर महिला पर टूट पड़े लोग, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में महिला पर कुछ लोगों के हमले का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. निजी दुश्मनी के बाद कुछ लोगों ने एक परिवार को निशाना बनाया और महिलाओं को लोहे के सरिया और डंडे से बुरी तरह पीटा. महिला को पांच से अधिक टांके लगे हैं.

महिला पर आरोपियों ने किया ताबड़तोड़ हमला महिला पर आरोपियों ने किया ताबड़तोड़ हमला
अक्षया नाथ
  • तिरुवल्लुर,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • लोहे के सरिये से महिला की पिटाई
  • सीसीटीवी में वारदात कैद, महिला को लगे पांच टांके

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर से एक महिला पर हमले का ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि 5 लोग लोहे का सरिया और डंडे लेकर महिला के घर में घुसते हैं और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगते हैं.  

घटना कथित तौर पर चार्ल्स और दास नाम के एक अन्य व्यक्ति के बीच व्यक्तिगत झगड़े के कारण हुई. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
दरअसल तिरुवल्लुर जिले के कोंडानचेरी के रहने वाले दास और कूवम के रहने वाले चार्ल्स के बीच दुश्मनी थी. जो वीडियो सामने आया है उसमें  दिख रहा है कि चार्ल्स की पत्नी विक्टोरिया, उनकी बेटी सविता और उनके बेटे सरुकेश पर 5 लोगों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि ये सभी दास के आदमी थे, जिन्होंने महिला पर हमला किया.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो      

पांच लोगों द्वारा सरिया और डंडे से पीटे जाने के बाद महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद विक्टोरिया, सविता और सरुकेश को अस्पताल ले जाया गया. सिर में गंभीर चोट आने के बाद तिरुवल्लुर के सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी और बेटे के सिर और पैर में 5 से अधिक टांके लगे हैं.

घटना को लेकर चार्ल्स के भाई सत्यमूर्ति ने मापेदु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अब मापेदु पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement