Advertisement

फर्जी क्रेडिट कार्ड हासिल कर बैंकों से ठगी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के के पास से एसटीएफ को 6 लाख 23 हजार रुपये, 44 ग्राम सोने के सात बिस्किट, 16 अलग-अलग बैंकों की स्वाइप मशीन, 60 क्रेडिट, 9 डेबिट कार्ड, 8 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड समेत तमाम चीजें बरामद हुई हैं.

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:59 AM IST
  • फर्जी क्रेडिट कार्ड से कर डाली थी करोड़ों की ठगी
  • फर्जी केवाईसी से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लेते थे
  • नोएडा से गिरफ्तार किए गए गैंग के चार बदमाश

यूपी एसटीएफ ने फर्जी केवाईसी तैयार कर विभिन्न बैंकों से क्रेडिट कार्ड हासिल कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यूपी एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने इनकी गिरफ्तारी फिल्म सिटी सेंटर सेक्टर- 20, नोएडा से गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के के पास से एसटीएफ को 6 लाख 23 हजार रुपये, 44 ग्राम सोने के सात बिस्किट, 16 अलग-अलग बैंकों की स्वाइप मशीन, 60 क्रेडिट, 9 डेबिट कार्ड, 8 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड समेत तमाम चीजें बरामद हुई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गैंग में शामिल आरोपी फर्जी केवाईसी से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लेते थे और इसके लिए उन्होंने बैंक से स्वाइप मशीन भी ली थी. जिसके द्वारा वह लाखों का ट्रांजेक्शन करते थे. हर बार कार्ड को यूज करने के बाद तोड़ कर फेंक देते थे और नए कार्ड के लिए नए केवाईसी के साथ अप्लाई करते थे.

गैंग के सदस्य जिनका सिविल अच्छा होता था उनका डॉक्यूमेंट लेकर उनके नाम से फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड इश्यू करा लेते थे. इसके लिए इन लोगों ने किराए पर एक फ्लैट भी ले रखा था.

इस बारे में आईसीआईसीआई बैंक सहित कई और बैकों ने इस बारे में कंप्लेंट दर्ज कराई थी. जिसके बाद यूपी एसटीएफ इन लोगों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से फर्जी कार्ड और केवाईसी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement