Advertisement

'जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट...' गैंग ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर की धमकी

झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैंग ऑफ वासेपुर के बदमाशों ने शहर में एक लैब को निशाना बनाकर फायरिंग की. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने ली है. साथ ही उसने धमकी दी है कि जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद में गैंग ऑफ वासेपुर के गुर्गे ने की फायरिंग धनबाद में गैंग ऑफ वासेपुर के गुर्गे ने की फायरिंग
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

आपने फिल्मी पर्दे पर गैंग ऑफ वासेपुर में गैंगवार और फायरिंग देखी होगी, लेकिन धनबाद में असल में इसी नाम से एक गैंग है, जो कि इन दिनों अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है. रविवार को इस गैंग के बदमाशों ने एक लैब में तोबड़तोड़ फायरिंग की. इस वारदात की जिम्मेदारी गैंग ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने ली है. साथ ही उसने धमकी दी है कि जो बॉस की बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

मौके से धमकी भरा लेटर मिला

गौरतलब है कि बदमाशों ने शहर के बीचों-बीच बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित क्लिनीलैब को निशाना बनाया. मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने क्लिनीलैब पर तीन राउंड फायरिंग की और भाग निकले. गोली लैब के बाहर शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूटकर बिखर गया. मौके से खोखा और धमकी भरा लेटर भी बरामद हुआ है. 

फायरिंग की घटना से भगदड़ मच गई

फायरिंग की इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई. लैब में जांच कराने आए मरीज और उनके परिजन इस घटना से भयभीत होकर बिना जांच कराए ही भाग निकले. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गोलीबारी कर क्लिनीलैब के संचालक को धमकाने का प्रयास किया है, ताकि प्रतिष्ठान के मालिक से रंगदारी वसूली जा सके.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई है. क्लिनीलैब का सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement