Advertisement

दुमका के रामगढ़ में नाबालिग आदिवासी से गैंग रेप, आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं 

गैंगरेप के बाद 5 दरिंदे बेहोशी हालत में नाबालिग को जंगल के पास छोड़कर भाग गए. होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंची लड़की ने डर से अपने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी. दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद पुलिस को मिली जानकारी. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए.

पीड़िता ने वारदात के बारे में दो दिनों तक घर में किसी को नहीं बताया. पीड़िता ने वारदात के बारे में दो दिनों तक घर में किसी को नहीं बताया.
सत्यजीत कुमार
  • दुमका,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

झारखंड के दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई है. वारदात 14 जनवरी की बताई जा रही है. मगर, इसकी जानकारी अब सामने आई है. सोहराय मनाने लड़की पास के गांव गई थी. देर शाम घर लौटने के दौरान रास्ते मे पांच लड़कों ने उसे पकड़ लिया. 

इसके बाद जबरन उठाकर उसे पास की झाड़ियों की तरफ ले गए. वहां बारी-बारी से उसका रेप किया. बाद में वे दरिंदे बेहोशी हालत में नाबालिग को वहीं छोड़कर भाग गए. होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंची लड़की ने डर से अपने घर वालों को घटना की जानकारी नहीं दी. 

Advertisement

दो दिन बाद भी हालत नहीं सुधरने पर बताई पूरी कहानी 

दो दिन बाद भी उसकी स्थिति नहीं सुधरी, तो घर वालों ने उसे पूछताछ की. तब बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत की बात घर वालों को बताया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजन सकते में आ गए. वे तुरंत बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची को दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. 

अस्पताल से पुलिस-प्रशासन को मिली घटना की जानकारी 

बच्ची की हालत देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. बच्ची के अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी हुई. मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. 

रामगढ़ पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पीड़ित बच्ची और उसके परिजन का बयान नहीं हो पाया है. इसलिए बच्ची से हैवानियत करने वाले दरिदों की न तो पहचान हो पाई और न ही अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की जा सकी है.

Advertisement

एसपी कर रहे हैं केस की निगरानी- आईजी ऑपरेशन एवी होमकर 

आईजी ऑपरेशन और पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी अंबर लकड़ा खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement