Advertisement

दिल्ली: नाबालिग छात्रा को पिलाई शराब, फिर चलती कार में किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

छात्रा का आरोप है कि तीन लड़के कार में बिठाकर उसे दिल्ली की सड़कों पर लेकर घूमते रहे. फिर गाजियाबाद ले गए. आरोप है कि नाबालिग के साथ आरोपियों ने रेप व अननैचुरल सेक्स किया. विरोध करने पर नाबालिग से मारपीट भी की गई.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -सांकेतिक तस्वीर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • तीन में से दो आरोपी पीड़िता के थे परिचित
  • आरोपियों ने छात्रा को भी पिलाई थी शराब

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार में चलती कार के अंदर एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. जानकारी के बाद वसंत विहार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में यूज की गई कार को भी जब्त कर लिया है. घटना छह जुलाई की बताई जा रही है.

Advertisement

इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद वसंत विहार पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/354/342/376D/377/506/363 और 6/8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों की उम्र  23, 25 और 35 साल बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई को वसंत विहार में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. फोन करने वाले ने बताया कि वह अपनी बच्ची को लेकर एसजे अस्पताल आया है. उसने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी के साथ तीन आरोपियों ने छेड़छाड़ किया है. 

फोन करने वाले ने बताया कि छह जुलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी 16 साल की बेटी वसंत विहार से तीन लोगों के साथ एक वैगन आर कार में सवार होकर गई थी. अगले दिन यानी कि सात जुलाई को सुबह करीब 7 बजे तीनों आरोपियों ने मेरी बेटी को घर छोड़ दिया. 7 जुलाई की देर शाम नाबालिग ने अपने माता-पिता को गैंगरेप की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

महिला पार्षद ने पूछताछ की तो जानकारी आई सामने

वारदात की जानकारी के बाद महिला पार्षद ने जब पीड़ित छात्रा से जानकारी ली तो उसने बताया कि छह जुलाई की रात करीब 8:30 बजे वसंत विहार बाजार के पास उसे दो परिचित लड़के मिले. दोनों के साथ एक अन्य लड़का भी था. तीनों ने उसे वैगन आर कार में घूमने की पेशकश की. फिर चारों कार में सवार होकर महिपालपुर गए.

छात्रा ने बताया कि महिपालपुर में आरोपियों ने शराब खरीदी. इसके बाद उन्होंने मुझे भी शराब पिलाई. फिर मुझे सुनसान जगह ले गए जहां कार के अंदर दो लड़कों ने उसके साथ बलात्कार किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement