Advertisement

ऐप के जरिए समलैंगिक संबंध बनाने का दिया झांसा, फिर होटल बुलाकर लूटा

गुजरात के आणंद में समलैंगिक ऐप के जरिए शिकार बनाकर एक गैंग ने अधेड़ शख्स को लूट लिया. पहले ऐप के जरिए अधेड़ को होटल में बुलाया गया और फिर वहां उनका वीडियो बनाकर आरोपी उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें लूट लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हेताली शाह
  • आणंद,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

गुजरात के आणंद शहर में अपने रिश्तेदार के घर आए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर एक गैंग ने लूट लिया. एक युवक ने अधेड़ को होटल में बुलाया और उसका वीडियो बना लिया. बाद में आरोपियों ने उसी वीडियो के जरिए अपने साथियों के साथ मिलकर उस अधेड़ उम्र के शख्स से सोने की चेन समेत नकदी और कीमती सामान लूट लिए.

Advertisement

इस मामले में आणंद सिटी पुलिस थाने में पीड़ित की शिकायत पर सुरेंद्र नगर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आणंद पुलिस अधिकारी बी.डी.जाडेजा ने बताया कि 23 जुलाई को 'लव मेच्योर' नाम के एक व्यक्ति ने 53 साल के अधेड़ उम्र के व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज किया.

अधेड़ शख्स एक निजी कंपनी में काम करते थे और कुछ समय पहले ही आणंद में अपने संबंधी के घर आए थे. उस मैसेज का उन्होंने जवाब दिया और बातचीत आगे बढ़ी तो अपना नंबर भी दे दिया.

इस नंबर पर 'लव मेच्योर' अकाउंट से एक युवक ने वीडियो कॉल किया और बताया कि वो समलैंगिक है. उसने अधेड़ शख्स को समलैंगिक संबंध बनाने की पेशकश की. उस वक्त अधेड़ भी समलैंगिक संबंध के लालच में आ गए और एक होटल में निजी तौर पर मिलने का फैसला किया.

Advertisement

इस बीच जगह तय होने पर रात करीब 8:30 बजे अधेड़ शख्स कार लेकर आणंद जिले के एक होटल में पहुंचे, जहां पहले से मौजूद युवक उन्हें पिछले दरवाजे से एक खास कमरे में ले गया. कमरे में जाने के बाद अधेड़ और युवक ने अपने कपड़े उतार दिए. इसी दौरान दरवाजे की घंटी बजी और दोनों चौंक गए.

दरवाजा खुलते ही, चार लोग जबरन कमरे में घुसे और कमरे की टेबल पर छिपा मोबाइल फोन निकालकर उसमें दर्ज अश्लील वीडियो दिखाया, जिसे देख अधेड़ शख्स हैरान रह गया और डर भी गया.

उस अधेड़ शख्स से चारों लोगों ने पांच लाख रुपये मांगे और नहीं देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने लगे. अधेड़ से इस गिरोह के लोगों ने गले में पहनी हुई सोने की चेन, 4500 रुपये कैश जबरन ले ली और दो दिन में 5 लाख रुपये देने की धमकी देकर भाग गए. 

पीड़ित बुजुर्ग ने उसके इस पूरी घटना की जानकारी आणंद शहर पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान चारों आरोपियों को पकड़कर कर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया. इस दौरान गैंग का एक सदस्य भागने में सफल रहा.
 
पुलिस ने इन आरोपियों से कार जब्त कर ली है. पुलिस को कार में तीन हथियार मिले, जिससे वे चोरी, लूट समेत बाकी वारदात को अंजाम देते थे.  अभी भी पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस गैंग ने समलैंगिक ऐप बनाया. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए समलैंगिक रिलेशन रखने वालों को ढूंढकर उन्हें शिकार बनाते थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement