Advertisement

UP: गाजियाबाद में तमिलनाडु के लुटेरों का गैंग पकड़ा, 23 साल में की 3 हज़ार वारदातें, हवाई जहाज से सफ़र करते थे बदमाश

यूपी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए हवाई जहाज से सफर करते थे. बैंक और मॉल के बाहर खड़ी हुई लग्जरी कारें इस शातिर गैंग के निशाने पर होती थीं. बदमाश गुलेल से कार का शीशा पलभर में तोड़ देते थे और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

युपी पुलिस ने तमिलनाडु के लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है युपी पुलिस ने तमिलनाडु के लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तमिलनाडु के लुटेरों का एक गैंग पकड़ा गया है. युवा और बुजुर्गों के इस गैंग को पुलिस ने सलाख़ों के पीछे पहुंचा दिया है. इस गैंग के लुटेरे हवाई जहाज से चोरी करने के लिए पूरे देश में घूमते थे. इस गैंग के शातिर बदमाशों ने 23 साल में 3 हजार से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. इनके निशाने पर लग्जरी गाड़ियां होती थीं. शातिर लुटेरे पलक झपकते ही गुलेल से कार का शीशा तोड़ देते थे और सब कुछ लूटकर फ़रार हो जाते थे.

Advertisement

गाजियाबाद की सिहानीगेट पुलिस ने लग्जरी कारों के शीशे तोड़कर कार में रखे सामान पर हाथ साफ करने वाले अंतरराज्यीय तमिलनाडु गैंग का भंडाफोड़ कर किया है. पुलिस ने इस गैंग के 8 शातिर बदमाशो को  गिरफ्तार कर लिया है. इसमें 7 बदमाश तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जबकि एक कर्नाटक का रहने वाला है. ये गैंग हवाई जहाज़ से दिल्ली-NCR में आता था. यहां आने के बाद बैंक और मॉल के बाहर पार्क की गईं लग्जरी कारों के शीशों को  गुलेल के छर्रों से निशाना लगाकर पलभर में तोड़ देता था. 

इसके बाद कार में रखा कीमती सामान कुछ ही मिनटों में साफ कर देते थे. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लग्जरी कारों से चोरी किए 6 लैपटॉप, 6 मोबाइल, 20 हजार नकद, अवैध असलाह, कई गुलेल और लोहे के छर्रे बरामद किए हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गैंग के शातिर बदमाश देश के कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. ये गैंग पिछले 23 साल में लूट की 3 हजार वारदातों को अंजाम दे चुका है.

बीते सप्ताह इस गैंग ने थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत एक के बाद एक 7 टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस इन बदमाशों के तफ्तीश में जुट गई थी. पुलिस के हत्थे पहले एक बदमाश चढ़. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement