Advertisement

राजस्थान: फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान महिला कर्मचारी से गैंगरेप, 2 अरेस्ट

सवाई माधोपुर में एक फाइव स्टार होटल की महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. होटल के तीन कर्मचारी इसमें आरोपी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
aajtak.in
  • सवाई माधोपुर,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • फाइव स्टार होटल में हुई यह वारदात
  • पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान में सवाई माधोपुर के एक फाइव स्टार होटल में एक महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने साथ काम करने वाले तीन कर्मचारियों के खिलाफ महिला थाने में मारपीट करने और गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने बताया कि रविवार को जिला मुख्यालय के पांच सितारा होटल में गैंगरेप की सूचना मिली थी. एएसपी राकेश राजोरा और महिला थानाधिकारी चंचल शर्मा मौके पर पहुंचे और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की. दिनभर पूछताछ के बाद रविवार देर रात करीब साढ़े दस बजे पीड़िता की ओर से महिला थाने में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया. 

Advertisement

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि होटल के कर्मचारी अभिषेक नेगी, एंथानी थामस और राहुल ने उसके साथ मारपीट कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपी अभिषेक नेगी और राहुल को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपी एंथनी थॉमस अभी फरार है. पुलिस के अनुसार होटल में पार्टी थी. इसी दौरान तीनों आरोपियों ने महिला कर्मचारी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

सवाई माधोपुर के एएसपी राकेश राजोरा ने बताया कि पीड़िता की ओर से महिला थाने में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement