
हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला झठेड़ी शादी करने वाला है. इसको लेकर उसे अदालत से मंजूरी भी मिल गई है. अहम यह है कि संदीप काला अपनी गर्लफ्रैंड लेडी गैंगस्टर मैडम मिंज उर्फ अनुराधा चौधरी से शादी करेगा. शादी के लिए द्वारका कोर्ट ने काला जठेड़ी को सिर्फ 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी. संदीप काला 12 मार्च को दिल्ली में शादी करेगा. इसके बाद 13 मार्च को सोनीपत में गृह प्रवेश करेगा.काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था.
काला जठेड़ी के परिवार के साथ रह रही है अनुराधा
काला पर 7 लाख का इनाम घोषित था. उस पर दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान में कई केस दर्ज है. वहीं लेडी डॉन अनुराधा कभी राजस्थान के कुख्यात डॉन रहे आनंदपाल के साथ जुड़ी हुई थी और आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसका गिरोह चलाती थी. बाद में अनुराधा संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ जुड़ गई थी. फिलहाल अनुराधा जेल से बाहर है और सोनीपत में रह कर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के घर वालों के साथ है.
साल 2023 में आज तक/इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अनुराधा ने साफ कर दिया था कि अब उसका क्राइम से कोई लेना देना नहीं है. अब वो सिर्फ एक हाउस वाइफ है और संदीप उर्फ काला जठेड़ी का घर संभाल रही है. अनुराधा अब नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती है और जी भी रही है.
12 मार्च को दिल्ली में होने वाली इस शादी पर चार राज्यों की पुलिस और विभिन्न एजेंसियों की नजर बनी रहेगी. क्योंकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस शादी में कई वांछित भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी विभिन्न राज्यों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश है. काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की इस शादी पर दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस समेत तमाम एजेंसियों की नजर रहेगी.