Advertisement

गैंगस्टर काला जठेड़ी को फेक एनकाउंटर का डर, कोर्ट में लगाई कड़ी सुरक्षा की याचिका

कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में काला जठेड़ी ने कहा कि उसे जूते भी बिना लेस के पहनाए जाए. साथ ही कहा कि उसे जब कब भी कोर्ट में सुनवाई या पेशी के लिए पेश किया तो उसे हाथों में हथकड़ी लगाकर पेश किया जाए.

काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में (फाइल-पीटीआई) काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में (फाइल-पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • गैंगस्टर काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में
  • जठेड़ी कुछ महीने पहले लेडी डॉन के साथ हुआ था गिरफ्तार
  • कोर्ट का सुरक्षा को लेकर जेल अधिकारियों व पुलिस को निर्देश

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Sandeep alias Kala Jathedi) को अब फेक एनकाउंटर का डर सता रहा है और यही वजह है कि उसने दिल्ली की कोर्ट में गुहार लगाई कि उसे जब कभी भी कोर्ट में सुनवाई या पेशी के लिए लाया जाए तो उसे हाथों में हथकड़ी लगाकर ही पेश किया जाए.

काला जठेड़ी ने अपनी गुहार में कहा है कि उसे जब कब भी कोर्ट में सुनवाई या पेशी के लिए पेश किया तो उसे हाथों में हथकड़ी लगाकर पेश किया जाए. साथ में पेशी के दौरान हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें लगाई जाए. काला जठेड़ी को लग रहा है कि उसे फेक एनकाउंटर के जरिए मारा जा सकता है.

Advertisement

'जूते भी बिना लेस के हों'

कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में काला जठेड़ी ने यह भी कहा है कि उसे जूते भी बिना लेस के पहनाए जाएं. कोर्ट ने काला जठेड़ी की अर्जी पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल अधिकारियों और संबंधित पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किया है.

इसे भी क्लिक करें --- 7 लाख का इनाम, 5 राज्यों में क्राइम, ये है दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आए काला जठेड़ी के गुनाहों की कहानी

यही नहीं कोर्ट ने कहा कि ट्रांजिस्ट रिमांड पर भी यही सुरक्षा व्यवस्था फॉलो की जाए. उसे जब भी दिल्ली के बाहर भी कहीं भी पुलिस कस्टडी में ले जाया जाए तो यही सुरक्षा व्यवस्था लागू रहे ताकि किसी भी राज्य की पुलिस यह न बोल पाए कि काला ने पुलिस कस्टडी से भगाने की कोशिश की और इस कारण उसका इनकाउंटर किया गया या फिर काउंटर फायर किया गया. 

Advertisement

फिलहाल काला जठेड़ी अभी फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में है. स्पेशल सेल ने ही काला जठेड़ी को कुछ महीने पहले एक लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement