Advertisement

19 वर्षीय गैंगस्टर योगेश कादियान फरार होकर पहुंचा US, जानिए कैसे कनाडा के बाद अमेरिका बन रहा गैंगस्टर्स का ठिकाना

भारत से फरार गैंगस्टर्स कनाडा के बाद अब अमेरिका में शरण लेने लगे हैं. हरियाणा के झज्जर के रहने वाले 19 साल के गैंगस्टर्स योगेश कादियान को लेकर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ और लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में मौजूद हैं.

महज 19 साल के एक गैंगस्टर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है महज 19 साल के एक गैंगस्टर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

कनाडा के बाद अब अमेरिका भारत से फरार गैंगस्टर्स का ठिकाना बन रहा है. महज 19 साल के एक गैंगस्टर के खिलाफ अब इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है. योगेश कादयान हरियाणा के जज्झर का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक योगेश कादयान भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह लिया हुआ है.

Advertisement

एनआईए के एक्शन से डरे हुए हैं गैंगस्टर्स

दरअसल गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क पर NIA ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है जिसके बाद कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर योगेश कादयान की तरह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो चुके हैं. 19 साल के योगेश कादयान पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचना, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है.

लॉरेंस और बंबिहा गैंग में गैंगवार की आशंका बढ़ी

19 साल का योगेश कादयान हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी बताया जाता है, हिमांशु भाऊ भी भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह लिया हुआ है. ये सभी लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ के एंटी बंबिहा गैंग से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ और लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में मौजूद हैं. तो इधर अब बंबिहा गैंग से जुड़े हिमांशु भाऊ, योगेश कादयान भी अमेरिका में मौजूद हैं. तो ऐसे में अब कनाडा के बाद अमेरिका में भी गैंगवार की आशंका बढ़ने लगी है.

Advertisement

आपको बता दें कि अमेरिका ही नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों से कनाडा भारत में कार्रवाई के डर से भागने वाले गैंगस्टर्स का पनाहगार बन गया है. भारत के करीब 9 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा में पनाह ले रखी है. भारतीय जांच एजेंसियों ने इसकी जानकारी कनाडा सरकार को भी दी थी, लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement