Advertisement

झारखंड: मैं अपनी पत्नी से नफरत करता हूं, सुसाइड नोट में लिखकर दे दी जान

झारखंड के गढ़वा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है कि वो अपनी पत्नी के चाल-चलन से परेशान था. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था जिसकी वजह से पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता था.

युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड (फोटो आजतक) युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड (फोटो आजतक)
चंदन कश्यप
  • गढ़वा ,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान
  • सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए आरोप

झारखंड के गढ़वा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने लिखा है कि वो अपनी पत्नी के चाल-चलन से परेशान था. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

मृतक की पहचान लक्ष्मण कुमार चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसकी शादी इसी साल जून में हुई थी. लक्ष्मण ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी पत्नी से नफरत करता हूं. मैं उसके चाल-चलन से परेशान हूं. इसके अलावा युवक ने अपने ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. 

लक्ष्मण ने सुसाइड नोट में अपने ससुराल वालों पर भी आरोप लगए हैं. उसमें लिखा है कि हर समय ससुर बोलते थे कि मेरी बेटी को मत मारो. जबकि मैंने शादी से पहले बोल दिया था कि मैं शराब पीता हूं. पीने के बाद आपकी बेटी के साथ मारपीट कर दूंगा, तब आप लोग कुछ नहीं बोलना. उस समय उन्होंने कहा कि हमें सब मंजूर है. तो फिर अब बुरा क्यों लग रहा है. मैं सब कुछ छोड़ चला दुनिया से.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद में युवक ने सुसाइड किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement