Advertisement

UP: गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार

गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक महिला को कोर्ट में गवाही ना देने पर गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

गायत्री प्रसाद प्रजापति. -फाइल फोटो गायत्री प्रसाद प्रजापति. -फाइल फोटो
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • समाजवादी सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति खनन मंत्री रह चुके हैं
  • महिला ने अपनी बेटियों संग गैंगरेप का आरोप लगाया था

उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को गोमतीनगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में गवाही न देने पर महिला को गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट से महिला के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. समाजवादी सरकार में गायत्री प्रसाद प्रजापति खनन मंत्री रह चुके हैं. गायत्री और छह अन्य लोगों पर चित्रकूट की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी संग गैंगरेप का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि वह मंत्री गायत्री प्रजापति से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी. जिसके बाद मंत्री और उनके साथियों ने उसको नशा दे दिया और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. शिकायत के बाद गायत्री प्रजापति की तरफ से परिवार को धमकी देने की बात भी सामने आई थी.

Advertisement

परिवार को FIR दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद गायत्री प्रजापति के खिलाफ गौतमपल्ली में एफआईआर हुई थी. फिर गायत्री प्रजापति और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement