Advertisement

तेल अवीव पर अटैक का इजरायल ने ऐसे लिया बदला, मारे गए दर्जनों फिलिस्तीनी, नेतन्याहू ने कहा- गलती हो गई!

इजरायल-हमास में एक बार फिर जंग तेज हो गई है. इजरायल पर हमास ने 4 महीने बाद रॉकेट दागे तो आईडीएफ ने इसका बदला कुछ घंटों के अंदर ही ले लिया. इजरायली सेना ने रफाह में हमास को निशाना बनाकर जबरदस्त हवाई हमले किए. इसमें कई फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. इसके बाद इजरायली पीएम ने इसे दुखद गलती बताया है.

गाजा में इजरायली सेना का हमला लगातार जारी है... गाजा में इजरायली सेना का हमला लगातार जारी है...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

अमेरिका सहित तमाम देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की अपील को दरकिनार करके इजरायल और हमास भीषण जंग में है. एक-दूसरे पर जबरदस्त हमले कर रहे हैं. रविवार को इजरायल पर हमास ने पांच महीने बाद मिसाइल अटैक किया तो आईडीएफ ने इसका बदला कुछ घंटों के अंदर ही ले लिया. इजरायली सेना ने रफाह में इस तरह से जबरदस्त हवाई हमला किया कि पूरा गाजा दहल उठा. इस हमले में करीब 45 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. सैकड़ों लोग घायल हैं.

Advertisement

गाजा के राफा शहर में हुए हमले में फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये एक 'दुखद गलती' थी. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे. दरअसल, इजरायल हमेशा ये कहता है कि वो गाजा में आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन उनके बीच छिपे हमास के आतंकियों के मारने के लिए उसे हवाई हमला करना पड़ता है. इस जंग में बेकसूर लोगों के मारे जाने की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है.

इजरायली सेना ने रफाह में हमले से पहले लोगों को अलर्ट किया था, लेकिन हमास ने रविवार को एक बार फिर तेल अवीव पर रॉकेट से हमला कर दिया. इसके पलटवार में इजरायल ने रफाह में जबरदस्त एयर स्ट्राइक कर दी. हमास की इस गलती का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ा. वहीं फिलिस्तीनी लोगों ने इजरायली सेना और अमेरिकी राष्ट्रपति पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे सीजफायर का झूठा दिलासा दे रहे हैं.

Advertisement

इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, लेकिन इसकी चपेट में रिफ्यूजी कैंप आ गए. इसकी वजह से वहां पर आग लग गई और कई लोग जिंदा जल गए. इस हमले में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए. हमले से तबाह गाजा के रफाह स्थित इस इलाके में करीब 8 से 10 लाख लोगों का परिवार रहता है. ये सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता था. लेकिन हमले के बाद अब लोगों का डर बढ़ गया है.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इज़रायली सेना ने ये हमला रविवार को देर रात में किया. इसके बाद हर तरफ कोहराम मचा हुआ है. रफाह में हुए इस हवाई हमले की पुष्टि आईडीएफ ने भी की है. सेना की दलील है कि ये हमला हमास के ठिकानों के सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था. आईडीएफ ने ये भी माना कि उनकी वायु सेना ने रफाह में हमास के एक परिसर पर हमला किया था.


 
इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. बीते शनिवार को भी हजारों की तादाद में लोग बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे, लेकिन इस बीच उनकी पुलिस से जमकर झड़प हो गई. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. दरअसल इसी हफ्ते तीन इज़रायली बंधकों के शव गाज़ा में बरामद किया गया था, जिसके बाद से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया. 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ लेबनान की सीमा से सटे इजरायल के माउंट मेरॉन में पुलिस ने रूढ़िवादी यहूदियों के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हिंसक झड़प भी हुई जिसका वीडियो पुलिस ने जारी किया था. आरोप लगाया था कि रूढ़िवादी यहूदी उन पर पत्थर फेंक रहे थे. पुलिस ने ये कार्रवाई पवित्र त्योहार लैग बामाओमर त्योहार से ठीक पहले की, जहां हज़ारों लोग इक्ट्ठा होने वाले थे. माउंट मेरॉन लेबनान की सीमा से 10 किमी दूरी पर है.

बताते चलें कि नीदरलैंड के द हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से इजरायल को तगड़ा झटका लगा है. आईसीजे यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को गाजा के रफाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को रोकने का आदेश दिया हुआ है. संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने दक्षिण अफ्रीका की याचिका पर ये फ़ैसला सुनाया था. इसके बावजूद इजरायली सेना गाजा में हमले जारी रखे हुए है. उत्तर से दक्षिण तक गाजा में आईडीएफ लगातार हवाई हमले कर रही है.

कुछ दिन पहले ही गाजा पट्टी के जबालिया से कई बंधकों के शव मिले थे. इजरायली सेना का कहना था कि तीनों शव हमास के एक सुरंग से मिले, जिन लोगों के शव मिले, उनकी पहच हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबाम और ओरियन हर्नांडेज़ के रूप में हुई है. गाजा से बीते हफ्ते भी तीन इजरायली बंधकों के शव मिले थे. पिछले साल 7 अक्टबूर को फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोग को मार डाला था. 

Advertisement

आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा था, ''भारी मन से मैं यह साझा कर रहा हूं कि शुक्रवार की रात गाजा में इजरायली विशेष बलों ने हमारे बंधकों हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबाम, ओरियन हर्नांडेज़ के शव बरामद किए हैं. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर एक विशेष अभियान के दौरान उनके शव मिले हैं. हनान नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. हमास के आतंकी हत्या करके उसका शव गाजा ले गए थे.''

इससे पहले आईसीजे ने कहा था कि इजरायल को रफाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को तुरंत रोक देना चाहिए. इससे फिलिस्तीनियों को खतरा है. आईसीजे ने इजरायल को फैसले पर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा था. पीठासीन न्यायाधीश नवाफ सलाम ने कहा था, ''कोर्ट का मानना ​​है कि नरसंहार कन्वेंशन के तहत इजराइल को गाजा के रफाह में तुरंत अपने सैन्य अभियान को रोक देना चाहिए.''
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement