
हैदराबाद में जर्मनी की एक 22 साल की महिला के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां एक कार चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ शहर घूमने के लिए निकली थी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद का रहने वाला एक लड़का पीड़िता के साथ इटली में पढ़ता था. दोनों के बीच दोस्ती थी. वो उससे मिलने के लिए 4 मार्च को हैदराबाद आई थी. सोमवार को दोनों शहर घूमने के लिए निकले थे. इस दौरान मीरपेट इलाके में उन्हें एक कार चालक मिला. उसके साथ पांच नाबालिग दोस्त पहले से मौजूद थे. उन लोगों ने पीड़िता ओर उसके दोस्त को शहर में घूमने का ऑफर दिया.
इसके बाद दोनों कार में सवार हो गए. कार चालक उनको लेकर शहर में कई जगहों पर गया. इस दौरान इन लोगों ने तस्वीरें खींची और वीडियो बनाया. शाम के समय कार चालक ने अपने दोस्तों के साथ महिला के दोस्त को जबरन कार से उतार दिया. उसे लेकर शाम 7.30 बजे शहर के बाहरी इलाके ममीडिपल्ली इलाके में चला गया. वह तस्वीरें लेने के बहाने एक जगह रुका और कार की पिछली सीट पर उसके साथ बलात्कार किया.
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने अपने जर्मन दोस्त को इसकी जानकारी दी. दोनों थाने पहुंचे. वहां उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. इस बीच बीआरएस एमएलसी के कविता ने मांग की कि कांग्रेस सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए. उन्होंने इसे चिंताजनक बताया है.
'एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "तेलंगाना में महिलाओं के खिलाफ अपराध, हमले और अत्याचार की एक श्रृंखला चिंता का विषय है. नागरकुरनूल जिले में एक मंदिर के पास और हैदराबाद में एक जर्मन पर्यटक के खिलाफ किए गए अत्याचार चिंता का विषय हैं. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाना चाहिए." इस घटना को लेकर अन्य सियासी दलों ने भी सरकार की आलोचना की है. उचित कार्रवाई की मांग की है.