Advertisement

नशीली चाय पिलाई, फिर तीन लाख लेकर फरार हुआ कर्मचारी, दोस्त के कहने पर दी थी नौकरी

यूपी के गाजियाबाद में एक दुकान मालिक ने दोस्त के कहने पर कर्मचारी को दुकान में नौकरी पर रखा. दूसरे ही दिन आरोपी कर्मचारी मालिक और उसके दोस्त को नशीली चाय पिलाकर तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया.

दुकान मालिक को लूटकर कर्मचारी फरार दुकान मालिक को लूटकर कर्मचारी फरार
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दुकान में काम करने वाला एक कर्मचारी मालिक को नशीली चाय पिलाकर दुकान लूटकर फरार हो गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तुराबनगर इलाके की है जहां प्रोविजन स्टोर संचालक को उसी के कर्मचारी ने धोखा दे दिया.

दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने चाय में नशीली दवा मिलाकर मालिक को पिला दिया और दुकान से लगभग तीन लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. स्टोर संचालक और उनके दोस्त की जान वहां पहुंचे ग्राहकों ने बचाई. दुकान के मालिक को दो दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी दुकान के गल्ले में रखे 80 हजार रुपये के साथ ही दुकान पर आए मालिक के एक अन्य दोस्त के बैग से 2.19 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गया.

हालांकि ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की गई हैं और पुलिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी कर्मचारी की तलाश में जुट गयी है.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार उसने किसी जानकार के कहने पर घटना से 1 दिन पहले ही उस शख्स को काम पर रखा था. पहले दिन कुछ घंटे काम के बाद घटना के दिन दूसरी बार उसकी दुकान पर आरोपी काम करने के लिए आया था.  

पीड़ित के अनुसार बीते 28 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे दुकान पर उसके एक मित्र आए थे. दोस्त के आने के बाद दुकान मालिक ने कर्मचारी के हाथों बाहर से चाय मंगवाई लेकिन उसने चाय में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया. 

Advertisement

इसके बाद वो गल्ले में रखे 80000 और उनके मित्र के बैग में रखे 220000 लेकर वहां से फरार हो गया. सीसीटीवी वीडियो में आरोपी कर्मचारी मालिक और उसके दोस्त के बेसुध होने के बाद गल्ले से पैसा निकालते हुए नजर आ रहा है.

घटना के बाद दुकान पर पहुंचे लोगों ने जब दुकानदार और उनके मित्र को बेसुध देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement