Advertisement

गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, हत्या के आरोपी ने दी पुलिस को धमकी

अक्षय की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और हत्या के दिन परिजनों ने एनएच 58 पर जाम तक लगा दिया था. हत्या में नामजद सभी 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. 

यूपी पुलिस यूपी पुलिस
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • हत्या के दिन परिजनों ने एनएच 58 पर जाम तक लगा दिया था
  • हत्या में नामजद सभी 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं
  • 8 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है

बीती 24 तारीख को मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा रोड स्थित कृष्णा कुंज कालोनी निवासी युवक अक्षय सांगवान की कुछ हत्यारो ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. अक्षय दिप्पन पहलवान नामक युवक की हत्या का आरोपी था. मृतक अक्षय और उसके कुछ साथियों ने मिलकर दिप्पन नामक युवक की गोलियां बरसा कर हत्या की थी. तभी से अक्षय जेल में था और कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से छूटकार अपने घर आ गया था. 

Advertisement

नियति: अनिल अंबानी बर्बाद होते गए, मुकेश का सितारा चमकता गया

अक्षय की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और हत्या के दिन परिजनों ने एनएच 58 पर जाम तक लगा दिया था. हत्या में नामजद सभी 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. वहीं अक्षय की हत्या का एक आरोपी सप्पू गुर्जर, घटना के बाद फेसबुक पर पुलिस को चुनौती देने वाला पोस्ट डाला था. ये पोस्ट अब वायरल हो रही है. फरार आरोपी सप्पू गुर्जर अपने फेसबुक अकाउंट पर खुलेआम चुनौती दे रहा है. उसने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि रणभूमि सज चुकी है. स्वागत कर दिया गया है, यह तो अभी ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है आ जाना मैदान में जिसका मन हो. 2 दिन पहले ही मोदीनगर थाना क्षेत्र में खुलेआम बदमाशों ने छह गोली मार अक्षय की निर्मम हत्या कर दी थी. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जिसमें मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाज के पति देवेंद्र शिवाज सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सवाल है कि आखिर क्यों बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है. आरोपी सप्पू गुर्जर की पोस्ट अब वायरल हो रही है. जिस पर दोनो ही पक्षों की तरफ से कई भड़काने वाले और धमकी भरे मैसेज किए जा रहे हैं. जिससे आशंका भी जताई जा रही है कि दोनों पक्ष कहीं दोबारा न भिड़ जाएं और कोई खूनी घटना की पुनरावृत्ति न हो जाए.

PMO ने नहीं दिए PM केअर्स फंड से जुड़े सवालों के जवाब, कहा- नहीं रखते रिकॉर्ड

वहीं, पुलिस अब पूरे मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना में नामजद किए गए मोदीनगर विधायक मंजू शिवाज के पति देवेंद्र शिवाज की हत्या में संलिप्तता की जांच भी पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार, अक्षय सांगवान की हत्या के मुख्य आरोपी अश्विनी के साथ घटना में शामिल एक युवक अनुराग त्यागी भी घटना के समय अपने ही साथियों की गोली से घायल हो गया था. जिसे मुख्य आरोपी अश्वनी ने मेरठ के एक अस्पताल में एडमिट कराया है.  घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के घरों पर पुलिस की तैनाती कर दी है और पूरे मामलों में आरोपियों की भूमिका और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement